पहले इधर-उधर देखा, फिर धकेलते हुए ले गया बुलेट

उज्जैन। इंदौर रोड स्थित वेदनगर में फर्नीचर शोरूम मे बाहर खड़ी व्यापारी की बुलेट रविवार-सोमवार की दरमियानी रात चोरी हो गई। जब बाइक चोरी हुई तक व्यापारी भी दुकान में ही मौजूद था लेकिन उसे भनक तक नहीं लगी। घटना के ४० और २८ सेकंड के दो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं जिसमें एक युवक बुलेट पैदल धकलते हुए ले जाते दिख रहा है। नानाखेड़ा पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के मुताबिक केडी गेट निवासी हुसैन प्रेसवाला पिता फकरूद्दीन की वेदनगर में भारमल फर्नीचर नाम से दुकान है। दुकान में काम चल रहा है। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 12.30 बजे हुसैन प्रेसवाला घर से दुकान आए थे और बाहर बुलेट क्रमांक केए 05 JB 8873 खड़ी कर अंदर चले गए।

AdvertisementView this post on InstagramAdvertisement
रात करीब 1.15 बजे एक युवक वहां पहुंचा। उसने पहले रैकी की और मौका मिलते ही बुलेट को धकलते पैदल ही रफूचक्कर हो गया। सोमवार सुबह नानाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी खंगाले तो उसमें युवक नजर आया। फुटेज के आधार पर उसकी तलाश जारी है। आपको बता दें कि इससे पहले 9 सितंबर, 16 सितंबर को भी इसी क्षेत्र में चोरी हो चुकी है।








