पहले लव मैरिज की अब चरित्र शंका में पीटा

उज्जैन। एकता नगर में रहने वाली महिला के साथ उसके पति ने शराब के नशे में धुत्त होकर मारपीट की। नीलगंगा थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि एकता नगर निवासी 20 वर्षीय महक रायकवार पति बल्लू उर्फ बलराम के साथ पति ने रात 11 बजे चरित्र शंका का आरोप लगाकर मारपीट की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

महक ने पुलिस को बताया कि उसने बल्लू से लव मैरिज की थी अब वह शंका करता है। रात में जब पति महक को पीट रहा था तब शोर सुनकर सास हरकूबाई और ननंद बुलबुल ने उसे बचाया। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराने के बाद केस दर्ज किया।

शहीद पार्क पर कार-ई रिक्शा भिड़ंत, 1 घायल

advertisement

उज्जैन। सुबह शहीद पार्क पर कार और ई रिक्शा के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है। सूचना मिलने पर माधव नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला जांच में लिया।पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 7.30 बजे शहीद पार्क के पास कार और ई रिक्शा में टक्कर की सूचना मिली थी। कार की टक्कर से ई रिक्शा पलट गई और उसका ड्रायवर राजेन्द्र नगर दालमिल निवासी रवि पिता दीपचंद साहू घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराने के बाद कार को जब्त किया गया है। घायल के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

advertisement

Related Articles

close