सिंहस्थ क्षेत्र में बनेगा पहला सिक्स लेन

योजना… 100 करोड़ रुपए से मेला क्षेत्र में बेहतर होगी रोड कनेक्टिविटी, यूडीए ने लगाया टेंडर
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अगस्त तक प्रक्रिया पूरी होने की संभावना
उज्जैन। सिंहस्थ 2028 के लिए अब मेला क्षेत्र में चौड़ी सडक़ें बनाने की तैयारी जमीनी धरातल पर आ गई है। मेला क्षेत्र में पहली सिक्स लेन बनाने के लिए यूडीए ने टेंडर लगा दिया है। अगले माह तक यह प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है। इसके बाद सडक़ों को बनाने का काम तेज गति पकड़ सकेगा।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरिद्वार की तर्ज पर स्थाई निर्माण का ड्रीम प्रोजेक्ट बनाया है। इसका मास्टर प्लान तैयार हो गया है और इसके अनुसार सडक़ों के चौड़ीकरण तैयारी की जा रही है। यूडीए को इस बार मेला क्षेत्र की सडक़ों के चौड़ीकरण का काम सौंपा गया है। प्राधिकरण ने 100 करोड़ रुपए से अधिक लागत की आठ सडक़ों को बनाने की योजना को धरातल पर लाने का काम तेज कर दिया है। इनके टेंडर लगा दिए गए हैं।
पहली बार मेला क्षेत्र में शनि मंदिर से जीवनखेड़ी तक की रोड को 31 करोड़ रुपए से सिक्स लेन बनाया जाएगा। अभी मेला क्षेत्र में एक भी सडक़ सिक्स लेन नहीं है। कर्कराज मंदिर से भूखीमाता मंदिर तक फोरलेन रोड बनाई जाएगी। इसके लिए भी 10 करोड़ रुपए से अधिक का टेंडर लगाया गया है। टेंडर भरने के लिए 13 अगस्त की डेडलाइन दी गई है। अन्य सडक़ों के टेंडर 7 अगस्त तक डाले जा सकेंगे। इसके बाद टेंडर ओपन कर प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी। यूडीए ने 103 करोड़ रुपए लागत की सडक़ों के ठेके देने की तैयारी की है। यह पहली बार है कि यूडीए इतने बड़े पैमाने पर सडक़ों का निर्माण करने जा रहा है।
इन सात सडक़ों की तैयारी
31.21 करोड़ लागत की शनि मंदिर से जीवनखेड़ी तक।
27.40 करोड़ लागत से कार्तिक मेला मैदान से नईखेड़ी रोड सिंहस्थ बायपास तक।
17.80 करोड़ लागत से जूना सोमवारिया से पिपलीनाका चौराहा।
10.71 करोड़ लागत की कर्कराज पार्किंग से भूखीमाता तक फोरलेन।
7.11 करोड़ लागत से प्रशांतिधाम चौराहा से शनि मंदिर तक चौड़ीकरण।
6.69 करोड़ लागत से भर्तृहरि गुफा से ऋणमुक्तेश्वर मंदिर तक।
2.96 करोड़ लागत की गढक़ालिका से पीर मत्स्येंद्रनाथ समाधि स्थल तक।