ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी फॉच्र्यूनर कारोबारी के बेटे सहित पांच ने तोड़ा दम

तेज रफ्तार के कारण एक ही दिन में तीन हादसे, 14 लोगों ने गंवाई जान
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गाड़ी काटकर निकालने पड़े शव
ग्वालियर/जोधपुर/जम्मू-कश्मीर। रविवार को देश में तीन सड़क हादसों में 14 लोगों ने जान गंवा दी। ग्वालियर में तेज रफ्तार फॉच्र्यूनर रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। टक्कर में फॉच्र्यूनर सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार ट्रॉली के नीचे घुस गई, जिसकी वजह से कोई भी यात्री बच नहीं पाया।
हादसा ग्वालियर-झांसी हाइवे पर रविवार सुबह साढ़े 5 से 6 बजे के बीच हुआ। सभी मृतक ग्वालियर निवासी बताए जा रहे हैं। वे एमपी 07 सीजी 9006 नंबर की फॉच्र्यूनर में उत्तर प्रदेश के झांसी से एक कार्यक्रम में शामिल होकर ग्वालियर लौट रहे थे। कार जैसे ही मालवा कॉलेज के सामने पहुंची, मोड़ पर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सामने आ गई। तेज रफ्तार होने के कारण ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख सका और कार पीछे से ट्रॉली में घुस गई। शव कार और ट्रॉली के बीच बुरी तरह फंसे गए थे। पुलिस और स्थानीय निवासियों ने कटर की मदद से गाड़ी को काटकर शवों को बाहर निकाला।
प्रॉपर्टी कारोबारी का इकलौता बेटा था प्रिंस
फॉच्र्यूनर ग्वालियर के प्रॉपर्टी कारोबारी उमेश राजावत की है। शनिवार रात करीब 9 बजे वे शनिचरा धाम से लौटे थे। उनका इकलौता बेटा प्रिंस राजावत कार ले गया था। नेशनल हाईवे एम्बुलेंस के प्रायमरी मेडिकल ऑफिसर पंकज यादव ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 6 बजे सिरोल थाने से सूचना मिली थी कि मालवा कॉलेज के सामने हादसा हुआ है। वे डबरा से टीम सहित सुबह 7 बजे मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि फॉच्र्यूनर की रफ्तार करीब 160 किमी प्रतिघंटा थी। पुलिस ने कार के दरवाजे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला।
हादसे में इनकी गई जान
आदित्य जादौन, राम पुरोहित, क्षितिज उर्फ प्रिंस राजावत, कौशलेन्द्र भदौरिया, अभिमन्यु सिंह
जोधपुर: ट्रक-टेम्पो की टक्कर में पांच श्रद्धालुओं की मौके पर मौत
रामदेवरा दर्शन करने जा रहे थे, 12 घायल
जोधपुर। जोधपुर में ट्रक और टेम्पो की टक्कर में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि बच्चों समेत 12 लोग घायल हैं। घायलों को पहले बालेसर के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से जोधपुर के मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। सभी गुजरात के साबरकांठा से रामदेवरा दर्शन करने जा रहे थे। हादसा जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे-125 पर बालेसर (जोधपुर) के पास खारी बेरी गांव में रविवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे हुआ। बालेसर थाना प्रभारी मूल सिंह भाटी ने बताया- बालेसर में नेशनल हाईवे-125 पर बाजरे की बोरियों से भरे ट्रक ने टेम्पो को सामने से टक्कर मारी थी।
जम्मू-कश्मीर: कार-डंपर टक्कर में 4 मौत
बडगाम। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में टाटा सुमो और डंपर की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बडगाम के पलार में शनिवार रात करीब 10.30 बजे यह हादसा हुआ। अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद नौ लोगों को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से चार को मृत घोषित कर दिया गया। पांच अन्य का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।









