ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो मासूमों सहित पांच की मौत
खंडवा जिले में शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए. मृतकों में 3 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं. ये सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से हरदा से खंडवा की ओर आ रहे थे.
35 लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली हरसूद थाना इलाके के धनोरा गांव पहुंचते ही पलट गई. कई लोग उसके नीचे दब गए. उनकी चीख-पुकार सुन गांववालों ने उन्हें बाहर निकाला. गंभीर रूप से घायलों को खंडवा और सामान्य रूप से घायल लोगों को हरदा के खिरकिया अस्पताल में भर्ती किया गया.
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए खंडवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. जबकि, सामान्य घायलों को हरदा जिले के खिरकिया अस्पताल लाया गया.
सूचना मिलते ही खंडवा जिले के अधिकारी भी खिरकिया अस्पताल पहुंच गए. जानकारी के मुताबिक, मेंडापानी के 35 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से हरदा से किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे.
इस बीच उनका ट्रैक्टर हरसूद थाना इलाके के धनोरा गांव पहुंचा ही था कि पलट गया. पलटते ही चारों ओर से चीखें सुनाई देने लगीं. कई लोग ट्रॉली के नीचे दब गए थे. उनका शोर सुन आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे और ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को निकालने की कोशिश की.
इस बीच कुछ लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को फोन कर दिया था. जब तक प्रशासनिक टीमें आतीं तब तक ग्रामीणों ने मृतकों और घायलों को ट्रॉली से निकालने की कोशिश जारी रखी.