Advertisement

पांच हजार रुपए का इनामी बदमाश सुनील चना गांजे के साथ गिरफ्तार

उज्जैन। देवासगेट पुलिस ने कुख्यात गांजा तस्कर संजू चना के भाई सुनील को शनिवार को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। सुनील पिछले तीन महीने से फरार था और उसकी गिरफ्तार पर 5 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पुलिस के मुताबिक संजू चना उर्फ संजय पिता शीतलप्रसाद गुप्ता (52) निवासी दौलतगंज को पुलिस ने 15 जून को चामुंडा माता चौराहे के सामने से गिरफ्तार किया था। उसके पास से 1 किलो 130 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने संजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि उसका भाई सुनील चना फरार चल रहा था।

एसपी प्रदीप शर्मा ने गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि शनिवार तडक़े पुलिस को सूचना मिली किं सामाजिक न्याय परिसर अम्बेडकर भवन के पीछे फरार आरोपी सुनील गांजा लेकर आया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिये घेराबंदी की गई। सुनील को हिरासत में लिया गया, उसके पास से प्लास्टिक की सफेद थैली मिली, जिसकी तलाशी लेने पर 334 ग्राम गांजा बरामद हो गया। पूर्व प्रकरण में फरार इनामी आरोपी के गांजे के साथ पकड्राने पर मामले में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया। शनिवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिये एक दिन की रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement

उज्जैन : स्कूटी पर ले जा रहा था शराब, पकड़ाया

Advertisement

उज्जैन। भाटपचलाना पुलिस ने स्कूटी पर शराब ले जाते हुए धार जिले के बदनावर के व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस ने उससे स्कूटर व शराब सहित सवा लाख का माल जब्त किया है।
भाटपचलाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नीले रंग की टीवीएस जुपिटर स्कूटी पर बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां लेकर रुणीजा की ओर जा रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह चौधरी ने उसे रोककर तलाशी ली तो स्कूटी से 5 पेटी बीयर (120 बोतलें) और 70 क्वार्टर देशी प्लेन व मसाला शराब मिली। कुल मिलाकर, 52.20 बल्क लीटर शराब बरामद की गई। आरोपी मुकेश पिता कालू निनामा, निवासी बदनावर, जिला धार को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

Related Articles