बाइक से जा रहे थे पांच पारदी चैकिंग में मिले सात मोबाइल

पूछताछ में बोले…कार्तिक मेले में चुराए थे बाजार में बेचने के लिए जा रहे थे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। पुलिस द्वारा लोहे के पुल पर वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी एक बाइक पर 5 लोग आते दिखे। उन्हें रोका। कपड़ों की तलाशी ली। उनके पास से 7 मोबाइल मिले। थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने कार्तिक मेले में लोगों की जेब काटकर मोबाइल चुराना कबूला।

पुलिस की सघन वाहन चैकिंग के फायदे अब दिखने लगे हैं। शनिवार रात महाकाल थाना पुलिस की टीम लोहे के पुल पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। वाहनों के कागजात के साथ ही पुलिसकर्मी लोगों की चैकिंग भी कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक पर 5 युवक बैठे पुलिस को दिखे। उन्हें रोका और बाइक के कागज मांगे।

वह कागज नहीं दिखा पाए। पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो 7 मोबाइल मिले। अफसरों ने पूछा आदमी 5 और मोबाइल 7 कैसे तो वे जवाब नहीं दे पाए। शंका होने पर पांचों को महाकाल थाने लाया गया। यहां पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सावन पिता मंगल पारदी, मनीराम पिता रामरतन, भगतसिंह पिता मंगल, खुशहाल पिता बलराम, अंकुश पिता बलराम पारदी सभी निवासी पंवासा थाने के पीछे पारदी डेरा बताया। उनसे जब मोबाइल के संबंध में जवाब मांगा तो पांचों ने कबूला कि उक्त मोबाइल कार्तिक मेले में लोगों की जेब काटकर लाए थे और बेचने जा रहे थे।

तीन लोग शिकायत लेकर थाने पहुंचे

इधर पुलिस ने वाहन चैकिंग में मोबाइल चोरों को पकड़कर मोबाइल जब्त किए वहीं दूसरी ओर आगर नाका निवासी किरण पिता बालचंद शर्मा थाने में मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि वह पड़ोसी दुर्गेश परिहार के साथ कार्तिक मेला देखने गई थी। भीड़ में अज्ञात बदमाश ने पेंट की जेब से मोबाइल चोरी कर लिया। इसी प्रकार गणेश नगर नागझिरी निवासी जितेन्द्र पिता श्यामसिंह भदौरिया भी थाने पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि वह कार्तिक मेला देखने गया था। भीड़ में अज्ञात बदमाश ने जॉकेट की जेब से मोबाइल चोरी कर लिया। इसी प्रकार एक अन्य व्यक्ति ने भी थाने में मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

Related Articles

close