पुराने शहर में फ्लैग मार्च

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। रंगपंचमी और वर्तमान में चल रहे रमजान माह शांति से मनाए जाने के लिए पुलिस ने पुराने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। बाजार बंद होने के कारण भीड़ भी कम थी। महाकाल मंदिर के पास स्थित नीलकंठ पार्किंग पर पुलिस के अफसर भारी फोर्स, घुड़सवार दल, दंगा रोधी वाहनों के साथ एकत्रित हुए। यहां से इमरजेंसी सायरन बजाते हुए पुलिस के वाहन बेगमबाग, तोपखाना होते हुए जूना सोमवारिया, भार्गव मार्ग, खजूर वाली मस्जिद क्षेत्र की ओर बढ़े।

वज्र और वरुण वाहनों के पीछे पुलिस का घुड़सवार दल, इनके पीछे पुलिस के अफसर और थानों के प्रभारी व जवान चल रहे थे। पुलिस का फ्लैग मार्च देखकर राहगीर और वाहन चालक कुछ समय के लिए सकते में आ गए। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शहर में शांति और सौहार्द कायम रहे। सभी धर्मावलंबी अपने अपने पर्व त्योहार शांति और हर्षोल्लास से मनाएं। इसको लेकर पुलिस ने पुराने शहर के विभिन्न मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला गया।

Share This Article