मध्यप्रदेश में लगातार तेज बारिश,नर्मदा समेत कई नदियां उफान पर

मध्यप्रदेश में लगातार तेज बारिश की वजह से नर्मदा समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। मंडला, डिंडौरी, श्योपुर, शहडोल, उमरिया समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मंगलवार को जलस्तर बढ़ने के बाद टीकमगढ़ के सुजारा बांध के 12 गेट खोले गए हैं। इसी तरह दमोह में सतधरू और साजली बांध के तीन-तीन गेट, सारणी में सतपुड़ा डैम के 7 गेट 5-5 फीट तक खोल दिए गए हैं।
रायसेन जिले में भारी बारिश से सड़कों पर खड़ी गाड़ियों के बहने के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। देवरी में सड़क पर खड़ी कार एक एक्टिवा और ठेला भी तेज बहाव में बह गए।
नरसिंहपुर के किसानी वार्ड का रहने वाला जाकिर खान नाम का युवक सींगरी नदी में बह गया, जिसकी तलाश की जा रही है। रायसेन जिले के बेगमगंज में भारी बारिश के चलते दो मंजिला मकान की छत भरभराकर गिर गई। हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।