अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।महाकाल मंदिर क्षेत्र में आज सुबह अचानक आवागमन व्यवस्था में किए गए बदलाव से श्रद्धालु परेशान होते रहे हैं। शीघ्र दर्शन द्वार और बड़ा गणेश मंदिर तक की सड़क पर बेरिकेड्स लगाकर रोक दी गई है।
बडऩगर रोड पर 4 अप्रैल से आयोजित हो रही शिव महापुराण कथा को देखते हुए कथा स्थल से लेकर महाकाल मंदिर क्षेत्र तक की आवागमन व्यवस्था बदली गई थी। महाकाल दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतार चार धाम मंदिर से त्रिवेणी संग्रहालय होते हुए महाकाल लोक से महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार होकर की गई है।
इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं को लगभग 3 किलोमीटर पैदल चलने के बाद महाकाल दर्शन हो रहे हैं। इधर कल शाम तक महाकाल मंदिर चौराहे से महाराजवाड़ा भवन के सामने होते हुए महाकाल मंदिर के भस्मारती द्वार तथा यहां से बड़ा गणेश मंदिर तक के मार्ग का आवागमन चालू था।
लेकिन आज सुबह यहां चौराहे पर बेरिकेड्स लगाकर रास्ते को रोक दिया गया। इसके कारण श्रद्धालु तथा आम लोग बड़ा गणेश मंदिर जाने से भी वंचित हो गए। यह रास्ता बंद होने के बाद श्रद्धालुओं को भस्मारती द्वार और बड़ा गणेश मंदिर जाने के लिए महाराज वाड़ा स्कूल भवन के पीछे से होकर यहां चल रहे निर्माण कार्यों के बीच ऊंचे नीचे रास्ते से होकर गुजारना पड़ा। अचानक व्यवस्था के बदलाव को लेकर महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारी भी स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं।