पहली बार कार्तिक मेला ग्राउंड में गणतंत्र दिवस की परेड, सीएम ध्वज फहराएंगे

अक्षरविश्व से विशेष चर्चा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साझा की उज्जैन और शिप्रा की भावी तस्वीर
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
श्रेय जैन उज्जैन। उज्जैन में पहली बार कार्तिक मेला ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस की परेड होगी। सीएम डॉ. मोहन यादव खुद ध्वज फहरानेे आएंगे। जन-जन तक सिंहस्थ का संदेश पहुंचाने के लिए इस बार गणतंत्र दिवस आयोजन की थीम अलौकिक सिंहस्थ रहेगी।

यह जानकारी सीएम डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को अक्षरविश्व से विशेष चर्चा में दी। वीआईपी रेस्ट हाउस में डॉ. यादव ने उज्जैन से लेकर शिप्रा तक की भावी योजनाओं पर विस्तार से बात की। सीएम ने बताया कि चूंकि सिंहस्थ का आयोजन दत्तअखाड़ा-अंकपात क्षेत्र में होना है। ऐसे में जन-जन तक सिंहस्थ के अलौकिक आयोजन की जानकारी पहुंचाने में गणतंत्र दिवस आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अलौकिक सिंहस्थ थीम में उज्जैन की आध्यात्मिकता, संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत दिखाई देगी। यह सिंहस्थ की दिव्यता, आस्था और पंरपरा को भी प्रदर्शित करेगी।
शिप्रा के आंगन में होगी एक बगिया मां के नाम
सीएम ने बताया कि शिप्रा के उद्गम से संगम स्थल तक दोनों किनारों पर फलदार पौधे लगाने के लिए सरकार लोगों को प्रोत्साहित करेगी और हरसंभव मदद करेगी। जनभागीदारी से पूरी होने वाले इस कार्य को एक बगिया मां का नाम दिया गया है। पौधारोपण अभियान से शिप्रा के किनारों पर मिट्टी का कटाव रुकेगा, हरियाली बढ़ेगी, पर्यावरण संरक्षित होगा, स्थानीय लोगों को छाया के साथ फलों का फायदा और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षण भी मिलेगा।
व्यापार मेले में मिलेगी 50 फीसदी टैक्स छूट
इसी तरह उज्जैन के व्यापार को गति देने के लिए महाशिवरात्रि से व्यापार मेला शुरू होगा। मेले में वाहन बिक्री पर ५० फीसदी की छूट दी जाएगी। पिछले दो साल से लग रहे मेले में बड़ी संख्या में वाहनों की बिक्री हो रही है।
दशहरा मैदान में लगेगा वन मेला
सीएम ने बताया कि इस साल महाशिवरात्रि पर्व को खास बनाने के लिए दशहरा मैदान में पहली बार हर्बल वन मेला लगाया जा रहा है। 15 से 20 फरवरी तक लगने वाले मेले में मध्यप्रदेश के वनों में उत्पादित हर्बल वन उत्पाद प्रदर्शन और बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
प्रतीक्षारत मां-बेटी के साथ की चर्चा
गुरुवार सुबह वीआईपी रेस्ट हाउस के बाहर एक महिला अपनी बेटी के साथ सीएम का इंतजार कर रही थी। सीएम का कारकेड तेलीवाड़ा से जब रेस्ट हाउस पहुंचा तो सीएम की नजर उन पर पड़ी। उन्होंने दोनों को सीधे रेस्ट हाउस के अंदर बुलाया और चर्चा की। दोनों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश मौके पर अफसरों के दिए।
मेले और उत्सव देंगे उज्जैन में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा
सीएम डॉ यादव ने बताया कि उज्जैन में धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए पूरे साल मेले और उत्सव के आयोजन की योजना बनाई गई है। धार्मिक, सांस्कृतिक आधार पर होने वाले मेले-उत्सव से उज्जैन में धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा और यहां की अर्थव्यवस्था हमेशा चलती- दौड़ती रहेगी।










