खंडेलवाल समाज में पहली बार सामाजिक स्तर पर मनेगा सोलह दिवसीय संजा पर्व

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। खंडेलवाल समाज उज्जैन की शीर्षस्थ संस्था खंडेलवाल वैश्य पंचायत के द्वारा पहली बार 16 दिवसीय संजा लोकउत्सव का आयोजन बुधवारिया स्थित खंडेलवाल भवन मे किया जा रहा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पंचायत अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल, सचिव अनिल सामरिया, उत्सव प्रभारी देवेन्द्र जँघिनिया एवं समन्वयक राजेन्द्र सोखिया ने बताया की प्रकृति से जोडऩे वाले इस लोक उत्सव में समाज की तीनों प्रमुख महिला उप संस्थाओं खंडेलवाल महिला मंडल, खंडेलवाल लेडिज विंग एवं खंडेलवाल क्वींस क्लब के संयोजन से प्रतिदिन पारंपरिक तरीके से संजा के माण्डने पूनम का पाटला, बिजोरे, घेवर, चौपड़, पंच कुवारे, स्वस्तिक से लेकर किलाकोट तक का निर्माण होगा।
ककड़ी-खिरा के पारम्परिक भोग से लेकर कनेर, गेन्दा गुलाब के फुल की सजावट और हर दिन के लोकगीत और लोकनृत्य का माहौल होगा। खंडेलवाल वैश्य पंचायत के जनसंपर्क एवं मीडिया प्रभारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि 10 दिवसीय गणेश उत्सव में समाज की प्रत्येक संस्था ने इस वर्ष उत्सव आयोजित किए।
प्रगति मंडल की महाआरती, मित्र परिषद एवं आनंद परिषद का शिक्षक सम्मान, युवा परिवार का नाट्य मंचन, एक्टीविस्ट का प्रश्न मंच, क्वींस क्लब का तंबोला, लेडिज विंग का फैंसी ड्रेस, क्रिएटिव का गिफ्ट हाउजी, महिला मंडल की फुल रंगोली ने गणेश उत्सव को एक नया आयाम दिया।
वैश्य पंचायत उपाध्यक्ष राजेन्द्र झालानी, कोषाध्यक्ष गुलशन नाटानी, सहसचिव मनीष खण्डेलवाल, भवन प्रभारी मनीष मेहरवाल एवं सुशीला भुकमारीया, ब्रजेंद्र सामरिया, एन एल गुप्ता, ओमप्रकाश माचिवाल, सिद्धेश्वर दास, सुनील झालानी, अशोक खण्डेलवाल, मनसुख मेहरवाल, सत्यनारायण नाटानी आदि की उपस्थिति मे विशेष आरती कर भवन में ही गणेश मूर्ति का विसर्जन किया गया। महिला मंडल अध्यक्ष उषा गुप्ता, लेडिज विंग अध्यक्ष वंदना गोलिया, क्वींस क्लब अध्यक्ष गुंजन झालानी ने अपनी अपनी संस्था सदस्यों एवं महिलाओं से अनुरोध किया है की 16 दिन तक सभी संजा पर्व मे सहभागिता करें।