पहली बार पुलिस की तीन शहरों के कंजर डेरों पर दबिश

By AV NEWS

बड़ी संख्या में बाइक और चोरी का माल बरामद

उज्जैन। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला पुलिस बल के 100 से अधिक पुलिसकर्मियों द्वारा पहली बार तीन शहरों के कंजर डेरों पर दबिश देकर बड़ी संख्या में बाइक और चोरी का माल बरामद किया गया है।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शहर में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों के मद्देनजर जिले के सभी पुलिस अफसरों को वाहन चैकिंग के निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा काम्बिंग गश्त भी कराई गई। वहीं करीब 100 से अधिक पुलिस कर्मियों को गंजर डेरों पर दबिश के निर्देश भी दिए गए थे। पिछले 15 दिनों से चल रही पुलिस की कार्रवाई और अभियान के बाद बड़ी सफलता मिली है।

एसपी शर्मा ने बताया कि पहली बार रतलाम, झालावाड़ और देवास जिलों के कंजर डेरों पर पुलिस ने दबिशें देकर बड़ी संख्या में चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद की। इसके अलावा डेरों से चोरी का अन्य माल भी जब्त हुआ है। वहीं दूसरी ओर शहर के अलग-अलग पुलिस थानों के अफसरों द्वारा चलाए गए चैकिंग अभियान में भी चोरी की बाइक जब्त हुई हैं।

Share This Article