श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप वर्धमान का गठन

By AV News

रात्रि भोज, जमीकंद का सेवन नहीं करवाने की शपथ ली

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के 53वें आचार्य पदारोहण दिवस पर जैन धर्म के मूलभूत सिद्धांतों का पालन करते हुए एक नवीन सोशल ग्रुप वर्धमान उज्जैन का गठन किया गया। यह प्रक्रिया श्री विद्या कुंभ चतुर्मास परिसर फ्रीगंज में आर्यिकाश्री 105 दुर्लभमती माताजी ससंघ के पिच्छिका परिवर्तन समारोह में की गई।

कार्यक्रम में जैन समाज के युवाओं को धर्म के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन, सेवा कार्यों में अग्रणीय रहते हुए ग्रुप की पार्टियों में रात्रि भोजन नहीं करवाने, अभक्षय एवं जमीकंद आदि का सेवन नहीं करवाने की शपथ ली। सभी दंपति ने शपथ पूर्वक नवीन श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप वर्धमान के बैनर का प्रेजेंटेशन किया और आर्यिका संघ को श्रीफल भेंटकर आशीष प्राप्त किया।
आर्यिका ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में वर्धमान जैसे सोशल ग्रुप की आवश्यकता है। नवीन ग्रुप के बैनर को श्री पाश्र्वनाथ पंचायती मंदिर फ्रीगंज अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठी, सचिव राहुल जैन, चातुर्मास सेवा समिति अध्यक्ष जिनेंद्र जैन, मुख्य संयोजक प्रसन्न बिलाला, पुष्पा बज ने समाज जनों के बीच उद्घाटित किया।

Share This Article