पूर्व पार्षद कलीम पर पिस्टल से तीन फायर, नाले में कूदकर बचाई जान

कार से आया था बदमाश, हाथ हुआ फ्रैक्चर, रिश्तेदार पर शंका जताई
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। रोजाना की तरह सुबह घर से पैदल अपनी होटल तक जा रहे पूर्व पार्षद पर कार से आए बदमाश ने पिस्टल से फायर कर दिए। नाले में कूदकर उन्होंने जान बचाई और इंदौर में उपचार कराया। घटना 4 अक्टूबर की है जिसकी रिपोर्ट नीलगंगा थाने में 9 अक्टूबर को दर्ज कराई गई।

पुलिस ने बताया कि गुड्डू कलीम पिता वजीर खान 60 वर्ष निवासी वजीर पार्क कालोनी ने बुधवार को अपने भतीजे आरिफ खान के साथ थाने आकर स्वयं पर हुई फायरिंग व घायल होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। गुड्डू कलीम ने पुलिस को बताया कि 4 अक्टूबर की सुबह 6 बजे हरिफाटक रोड़ स्थित होटल प्रेसीडेंट के लिए पैदल निकला था।
रूचिश्री गार्डन तक पहुंचा तभी सफेद रंग की सियाज कार उनके सामने करीब 10-20 मीटर दूरी पर आकर रुकी। ड्रायवर सीट के पास बैठा एक युवक कार से उतरा। जिसने काले कपड़े पहने थे और दाड़ी बढ़ी हुई थी। कार से उतरते ही उसने पिस्टल से फायर किया। गुड्डू कलीम ने स्वयं को बचाया और दौड़ लगा दी। इस दौरान बदमाश ने पीछे से दो और फायर किए। भागने के दौरान ही गुड्डू ने नाले में कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद बदमाश कार में बैठकर चला गया। वह किस दिशा में गया इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं।
नातिन के शौहर जैसा दिखा हमलावर
गुड्डू कलीम ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि हमलावर की कद काठी, पहनावे के हिसाब से वह परिचित ही लग रहा था। उन्होंने साली शबीना की बेटी जिनी के शौहर इमरान पर शंका जाहिर की साथ ही पुलिस को बताया कि इमरान से काफी महीनों से नहीं मिले और उससे कोई दुश्मनी भी नहीं है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर हमलावर की तलाश शुरू की है।
नाले में कूदने केकारण आई चोट
गुड्डू कलीम ने फायरिंग से बचने के लिए नाले में छलांग लगाई थी इस कारण एक हाथ फैक्चर हो गया। घायल होने के बाद वह घर लौटे। परिजनों को घटना की जानकारी दी। प्रायवेट अस्पताल में चेकअप कराया तो पता चला कि हाथ टूट गया है। परिवारजन उन्हें उपचार के लिए इंदौर ले गए।
खौफ में था इस कारण देर से रिपोर्ट कराई
गुड्डू कलीम ने स्वयं पर हुई फायरिंग की रिपोर्ट घटना के 6 दिन बाद थाने में दर्ज कराई। टीआई विवेक कनोडिया ने बताया कि कलीम ने बयान दिए हैं कि फायरिंग के कारण खौफ और दुबारा हमला होने की आशंका के चलते थाने नहीं आए। हाथ टूटने पर उपचार भी चल रहा था। हालत सामान्य होने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।








