राजस्थान में चोरी, लूट, यौन उत्पीडऩ, अपहरण के 16 अपराध दर्ज
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। यौन उत्पीडऩ के मामले में राजस्थान होमगार्ड से बर्खास्त एक युवक को उज्जैन पुलिस ने चेन स्नेचिंग और बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। युवक कोटा से उज्जैन आकर वारदात को अंजाम देता था।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 5 फरवरी को शांति पैलेस बायपास पर तिरुपति डायमंड कॉलोनी निवासी एक महिला के साथ चैन स्नेचिंग की वारदात हुई थी। महिला अपनी मां के साथ एक्टिवा से महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने जा रही थी। इसी दौरान बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया। हालांकि चोर सोने की आधी चेन ही खींचकर भाग पाया था। आधी चेन महिला ने पकड़ ली थी। नीलगंगा थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू की थी।
दर्शनार्थी बनकर रुकता था होटलों में
जय कुमार शर्मा कोटा का निवासी है जो कोटा से मोटर साइकिल से उज्जैन आता था और लॉज, धर्मशाला में दर्शनार्थी बनकर रुकता था । शहर में घूम कर सुनसान कॉलोनियों में घूमकर आभूषण पहने हुई महिलाओं को अपना निशाना बनाता था और घटना को अंजाम देकर तुरन्त शहर छोड़ कर राजस्थान भाग गया था। उसने थाना भैरवगढ़ के देहात क्षेत्र से मोटरसाइकिल क्रमांक- एमपी-13 ईएम-0190 होण्डा शाईन चोरी की घटना को भी अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा आरोपी से उक्त मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है ।
2001 में होमगार्ड की नौकरी से हुआ था बर्खास्त
एसपी शर्मा ने बताया कि जय कुमार शर्मा पिता राजेंद्र पाल शर्मा निवासी बी-81 न्यू जवाहर नगर, कोटा, राजस्थान पूर्व में राजस्थान होमगार्ड में पदस्थ रहा है यौन उत्पीडऩ के आरोप के मामले में वर्ष 2001 में नौकरी से बर्खास्त किया गया है। उसके खिलाफ राजस्थान के विभिन्न शहरों के थानों महावीर नगर, अनंतपुरा, दादावाड़ी, कुन्हाड़ी, उद्योग नगर, कोतवाली, झालावाड़, रामगंजमंडी, झालरा पाटन, सुभाष नगर, भीलवाड़ा, कोटा आदि में 16 अपराध दर्ज हैं जो कि गंभीर श्रेणी के लूट, डकैती, बलात्कार, अपहरण आदि के अपराध है
250 से अधिक कैमरे के फुटेज देखे
पुलिस ने मामले में केस दर्ज करने के बाद घटना स्थल के आसपास और यहां से जाने वाले मार्गों पर लगे 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए जिसमें पता चला कि वारदात करने वाले बदमाश को निकास चौराहे के आसपास देखा गया है। पुलिस टीम ने यहां पहुंचकर रहवासियों से पूछताछ की तो बदमाश की पहचान जयकुमार के रूप में हुई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ शुरू की गई।