उज्जैन : कांग्रेस को लगा झटका ,पूर्व विधायक रामलाल मालवीय BJP में शामिल

By AV NEWS 3

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:दलबदल के दौर से उज्जैन संसदीय क्षेत्र में अछूता नहीं रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह के खास माने जाने वाले उज्जैन जिले की घट्टिया विधानसभा से तीन बार कांग्रेस विधायक रहे रामलाल मालवीय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने भोपाल जाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उज्जैन में कांग्रेस को झटका लगा है। घट्टिया से तीन बार कांग्रेस विधायक रहे रामलाल मालवीय ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। रामलाल मालवीय अपने समर्थकों के साथ शनिवार को भाजपा में शामिल होने विधायक सतीश मालवीय के साथ भोपाल पहुंचे।

मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी का अंग वस्त्र पहनाकर रामलाल मालवीय सहित घटिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसियों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

किसी को खबर नहीं और सुबह भोपाल के लिए चल दिए

रामलाल मालवीय की गणना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह के कट्टर समर्थकों थी। ६ बार घट्टिया से कांग्रेस ने मौका दिया और 3 बार विधायक बने। मालवीय के करीबी रहे एक कांग्रेस के नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि एक दिन पहले तक घट्टिया विधानसभा में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार महेश परमार के समर्थन में चुनावी कार्यक्रम की रणनीति बना रहे रामलाल मालवीय ने किसी को कानोंकान खबर नहीं होने दी और शनिवार सुबह तीन कार में सवार होकर गए थे।

सोशल मीडिया पर उनके भाजपा में शामिल होने की जानकारी सामने आने पर संपर्क किया तो घर से बताया कि बाहर गए है। रामलाल मालवीय,उनके सुरक्षाकर्मी,ड्रायवर,निज सहायक सभी के मोबाइल उनके भाजपा में शामिल होने तक बंद थे।

पूर्व विधायक – श्री रामलाल जी मालवीय, पूर्व जनपद श्री बहादुर सिहजी पटेल ,ब्लॉक अध्यक्षश्री रमेश जी गनावा,ब्लॉक अध्यक्ष विजय सिंहजी भेकडा ,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हाकम सिंह जी पटेल पूर्व नगर पंचायद अध्यक्ष सचिन पाटनी, पूर्व महामंत्री एवं उपाध्यक्ष- श्री कैलाश जाट जी ,पूर्व महामंत्री श्री विक्रमसिंहजी सुराबाट,पूर्व महामंत्री श्री जितेन्द्र शिंदे जीज,पूर्व सरपंच श्री पर्वत सिंह पटेल , पूर्व सरपंच श्री संदीप जी बोरमुण्डला , पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री भारतसिंहजी पंवार, पूर्व सरपंच श्री बाबूजी रामगढ़ ,श्री निलेश पटेल अम्बोडिया,पूर्व सचिव-श्री नितिन शर्मा ,सरपंच श्री पद्म सिंह दरबार , ब्लॉक महामंत्री श्री लाखन सिंहजी मोहनपुरा ,जनपद सदस्य श्री बहादुर सिहंजी मीण,मण्डल अध्यक्ष श्री भारत सिंह आंजना श्री संदीप गावा ,श्री संदीप पटेल सहित कई कार्यकर्ता ने बीजेपी की सदस्यता ली।

Share This Article