पूर्व सरपंच के गुंडों ने वनरक्षकों को लट्ठ से पीटा, 6 घायल

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। तराना में एक पूर्व सरपंच और उसके गुंडों ने गश्त पर निकले वनरक्षकों पर हमला बोल दिया। दस की संख्या में आए बदमाशों ने वनरक्षकों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा। हमले में पांच वनरक्षक और एक ड्राइवर घायल हुए हैं। घटना की रिपोर्ट थने में दर्ज कराई गई है।

हमले की यह घटना तराना की गुराडिया बीट के कक्ष क्रंमाक ३ में हुई। यहां वन विभाग ने प्लांटेशन किया हुआ है। इसे देखने के लिए बीट प्रभारी लोकेश राठौड़, वनरक्षक संदीप प्रजापति, साजिद खान, शनिश शर्मा और विजेंद्र ठाकुर ड्राइवर मोढ़सिंह गुजराती के साथ बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 13 सीबी 8279 से गए थ।

यह जब बीट में पहुंचे तो मवेशी पौधे चर रहे थे। गुराडिय़ा गुर्जर का निवासी भेरू गुर्जर मवेशियों का चरा रहा था। इन लोगों ने जब उसे मवेशी चराने से मना किया और मवेशयिों को खदेड़ा तो उसने उन्हें देख लेने की धमकी दी। थोड़ी देर बाद पूर्व सरपंच विनोदसिंह गुर्जर,, नीलेशङ्क्षसह,ईश्वर और भेरू सहित दस लोग स्कॉर्पियों से मौके पर पहुंचे और लाठियों से हमला बोल दिया।

चारों ओर से घेरकर पीटा

आरोपियों ने वनकर्मियों को चारों ओर से घेर लिया और लाठियों से पिटाई शुरू कर दी। करीब आधे घंटे तक तक वह बारी-बारी से पिटाई करते रहे। एक-एक वनकर्मी को पचास से ज्यादा लठ मारे गए। इसमें विजेंद्रसिंह के सिर में गहरी चोट आई। आरोपियों ने विभागीय वाहन में भी तोडफ़ोड़ की।

दोबारा लौटने पर जान से मारने की धमकी

आरोपियों ने वनकर्मियों को दोबारा बीट में आने और मवेशियों को चराई से रोकने पर जान से मारने की धमकी दी। बीट प्रभारी लोकेंद्र राठौड़ के अनुसार पूर्व सरपंच ने वन और राजस्व भूमि पर कब्जा कर रखा है। उसके आतंक के कारण कोई कुछ नहीं बोलता है। माकडौन पुलिस ने फिलहाल आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles