बच्चों के बीच मनाया स्थापना दिवस

By AV News

उज्जैन। समाजसेवी संस्था श्रीबच्छ 208 के तत्वावधान में करणी सेना परिवार का स्थापना दिवस एवं स्वाभिमान दिवस बच्चों के बीच मनाया गया।
इस अवसर पर लगभग 150 जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क रूप से शिक्षण सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष लव ठाकुर विशेष अतिथि सम्राट सिंह, दिग्गी बना, उमेश राणा थे। इस अवसर पर शेरू बना, राहुल दरबार, भगवान सिंह गरासिया, जितेंद्र भाटी, महेन्द्र बना, भुवान सिंह गरासिया, किशोर मालवीय, धर्मेंद्र बना, भोपाल सिंह, घेनू बना, मयंक राय, पृथ्वीराजसिंह, माखन बना, नीलेश बना, हेमंत डाबी आदि मौजूद रहे।

Share This Article