Advertisement

नाबालिगों की मदद से चुराते थे बाइक, चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को मिली सफलता: नाइट गश्त मेें पकड़ाया बाइक चोर गिरोह, 2.2 लाख की 4 बाइक बरामद

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। दोपहिया वाहन चोरो का एक गिरोह का महाकाल पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों से 2 लाख 20 हजार रुपये कीमत की 4 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गिरोह के ४ आरोपियों में से 2 नाबालिग हैं। ये गिरोह नाबालिगों की मदद से बाइक चोरी करवाता था। महाकाल पुलिस ने आरोपियों को भैरवगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया है। भैरवगढ़ पुलिस पूछताछ के बाद बदमाशों को बडऩगर पुलिस को सौंपेगी। पुलिस को गिरोह से चोरी की और भी बाइक मिलने की संभावना है।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों नाइट गश्त के दौरान गिरोह के बदमाश हाथ लगे हैं। एडिशनल एसपी (पूर्व) नितेश भार्गव तथा सीएसपी राहुल देशमुख के निर्देशन में महाकाल टीआई गगन बादल की टीम द्वारा शंकराचार्य चौराहे पर वाहन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर जा रहे दो संदिग्धों को रोका गया। पूछताछ में उनके पास वाहन के कागजात नहीं मिले। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी की होने की बात कबूल की और अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर बडऩगर, भेरूगढ़, और महाकाल थाना क्षेत्रों से 3 अन्य मोटरसाइकिलें चुराने का खुलासा किया।

Advertisement

एक झटके मेें तोड़ देते थे ताला
आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे रात के समय सुनसान इलाकों में खड़ी मोटरसाइकिलों के ताले तोडक़र चोरी करते थे। नाबालिग पहले बाइक के आसपास जाकर कुछ हरकत करते। इस दौरान कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर बदमाश चीका और राज वहां पहुंचते और एक ही झटके मेें हैंडल लॉक तोडक़र बाइक ले जाते। चोरी किए गए वाहनों को कुछ दिनों तक छिपाकर रखा जाता था। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक शैलेष योगी, आरक्षक गोपाल, आरक्षक पंकज कुटरे, और आरक्षक लक्ष्यदीप की सराहनीय भूमिका रही।

2.20 लाख रुपए है वाहनों की कीमत
जब्त वाहनों की कुल अनुमानित कीमत 2 लाख 20 हजार रुपये है। बरामद मोटरसाइकिलें बडऩगर, भेरूगढ़, और महाकाल थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थीं। संबंधित थानों को आगे की कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है।

Advertisement

चार बाइक बरामद
एमपी 13 एफक्यू 503 – हीरो एच.एफ. डीलक्स, एमपी १३ ईएम 7332 – हीरो एच.एफ. डिलक्स, एमपी 13 ईडब्ल्यू 0449 -हीरो एच.एफ. डीलक्स, बिना नंबर – हीरो स्प्लेंडर प्लस

पकड़े गए अपराधी- विशाल उर्फ चीका (19 वर्ष) पिता राजेश वर्मा, निवासी गणेश नगर, थाना भैरवगढ़, उज्जैन, राज (24 वर्ष) पिता श्याम बैरागी, निवासी गली नंबर 07, कोट मोहल्ला, उज्जैन। दो नाबालिग

Related Articles