घासमंडी से उदयन मार्ग तक बनेगा फोरलेन, डीपीआर तैयार, सर्वे शुरू

उज्जैन। घासमंडी से उद्यन मार्ग तक की सड़क फोरलेन बनाई जाएगी। इसकी डीपीआर तैयार हो गई और नगर निगम ने सर्वे शुरू कर दिया है। करीब 1.4 किमी लंबे फोरलेन के एक बड़े हिस्से में जमीन उपलब्ध है, सिर्फ सेठीनगर चौराहे के पास के ही कुछ मकान इसके दायरे में आएंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रोजेक्ट इंचार्ज पीयूष भार्गव के मुताबिक फिलहाल सर्वे चल रहा है। यह पूरा होने के बाद नपती की जाएगी। टेंडर तैयार है। मंजूरी मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल घासमंडी से उद्यन मार्ग तक ही फोरलेन बनेगा। आगे की योजना अभी नहीं बनी है।
लोक निर्माण समिति अध्यक्ष को नल से बहता मिला पानी, सड़क पर फैल रहा था

इधर लोक निर्माण समिति अध्यक्ष कोयला फाटक से कंठाल चौराहा तक मार्ग चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। शुक्रवार सुबह मुआयना करने पहुंचे अध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी हकीकत देखकर चौंक गए। नालियों में मलबा फंसा था और पूरे मार्ग पर करीब 50 से ज्यादा नल कनेक्शन खुले पड़े रहने से जलप्रदाय के समय पानी बहकर सड़क पर फैल रहा था। यहां यातायात प्रतिबंधित किया गया है और बैरिकेडिंग भी कर दी गई है, लेकिन लोग बैरिकेड गिराकर ही चले जा रहे थे। तिवारी ने मौके पर ही अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता को बुलाया और स्थिति दिखाई। खुद तिवारी ने खड़े होकर पाइप में लकड़ी लगाकर पानी को बहने से रुकवाया।









