Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारहफ्तावसूली और चाकूबाजी में चार लोग हुए घायल….

हफ्तावसूली और चाकूबाजी में चार लोग हुए घायल….

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन शराब के लिये रुपयों की मांग करने और रुपये नहीं देने पर मारपीट तथा चाकूबाजी के मामलों में 4 लोग घायल हुए। अलग-अलग थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि प्रेमसिंह पिता मोतीलाल निवासी कमला नेहरू नगर से घर के बाहर राजेश बागरी ने शराब के लिये रुपयों की मांग की और रुपये नहीं देने पर मारपीट की।

इसी प्रकार सूरज पिता लालसिंह बाथम निवासी शांति नगर को मोहल्ले में दग्गू मल्लाह ने रोका और शराब के लिये रूपये मांगे। सूरज ने रूपये नहीं दिये तो दग्गू ने उसे पीटकर घायल कर दिया। दोनों मामलों में पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ हफ्तावसूली का केस दर्ज किया है। इसी प्रकार जितेन्द्र पिता रमेशचंद्र राठौरनिवासी अतिरिक्त विश्वबैंक कालोनी के साथ इंदिरा नगर चौराहा पर कार सवार दो बदमाशों ने चाकूबाजी की।

जितेन्द्र ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मोपेड से जा रहा था तभी आगे चल रही कार के ड्रायवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इसका विरोध किया तो कार से दो युवक उतरे और चाकू से हमला कर दिया। ऐसे ही दिलीप पिता रमेश निवासी आलमपुर उडाना के साथ रूपयों के विवाद में भगवान, पदम और अरूण ने मारपीट की वहीं सतीश उर्फ लक्की पिता गिरधारीलाल निवासी कमल कालोनी के साथ परमेश्वर गार्डन इंदौर रोड पर सुनील शुक्ला ने पुरानी रंजिश में मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई जिसकी रिपोर्ट नानाखेडा थाने में दर्ज कराई गई।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर