हरिफाटक ओवरब्रिज के पास बनेगा फोरलेन ब्रिज, होगा सिक्स लेन

डीपीआर हो रही तैयार, इसी माह टेंडर की तैयारी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। महाकाल मंदिर के नीलकंठ द्वार तक इंदौर उज्जैन सिक्स लेन को जोडऩे के लिए हरिफाटक ओवरब्रिज के समानांतर नया फोरलेन ब्रिज बनाया जाएगा। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) इस माह में बनकर तैयार होने की संभावना है। एमपीआरडीसी इस काम में पूरी ताकत से जुटा हुआ है।
सिंहस्थ 2028 में हरिफाटक ब्रिज का एकदम बदला और भव्य स्वरूप नजऱ आएगा। सूत्रों के अनुसार एमपीआरडीसी उज्जैन संभाग इस कोशिश में जुटा हुआ है कि मौजूदा टू लेन ब्रिज को यथावत रखकर महाकाल लोक की तरफ नया फोरलेन ब्रिज बनाए। इसके लिए सर्वे का काम किया जा चुका है और इस पर आने वाले खर्च का अनुमान लगाया जा रहा है। सरकार से इसके लिए सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है। डीपीआर फाइनल होने के बाद शासन को स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी। इसके बाद टेंडर लगाया जा सकेगा। संभावना है कि इसी माह टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। नया फोरलेन ब्रिज बनने पर देशभर से महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा।
वेधशाला की तरफ ब्रांच निकालने की योजना
हरिफाटक ओवरब्रिज की एक ब्रांच जीवाजी वेधशाला की तरफ भी निकलने की योजना है। इससे लोग सीधे चिंतामन गणेश मंदिर या बडऩगर रोड की ओर आ जा सकेंगे। ओवरब्रिज उतरते ही इंदौर रोड की तरफ जंक्शन पर भी जाम के हालात नहीं बनेंगे। हालांकि इस पर अभी निर्णय होना बाकी है।
डीपीआर हो रही तैयार
हरिफाटक ओवरब्रिज को सिक्स लेन करने की डीपीआर अभी तैयार हो रही। कोशिश कर रहे हैं कि इसी माह टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाए। डीपीआर बनने के बाद सारी स्थिति साफ हो सकेगी।
एसके मनवानी, संभागीय महाप्रबंधक, एमपीआरडीसी