Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारहोटल, लॉज, धर्मशाला की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी

होटल, लॉज, धर्मशाला की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी

देशभर से उज्जैन आने वाले लोग बन रहे शिकार सायबर टीम सुस्त…

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।महाकाल लोक बनने के बाद से शहर में देश भर से आने वाले यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इसी का फायदा उठाकर सायबर ठगों ने होटल, लॉज, धर्मशाला के नाम पर फर्जी वेबसाइड बनाकर लोगों को शिकार बनाना शुरू कर दिया है। हर दूसरे दिन महाकाल व अन्य थानों में इसकी शिकायतें पहुंच रहे हैं। वहीं पुलिस की सायबर टीम अब तक एक भी ठग गिरोह को पकड़ नहीं पाई है।

अग्रसेन भवन के नाम पर ठगी

पटनी बाजार स्थित अग्रसेन भवन के नाम से दो लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आए। भोपाल के एक परिवार ने अग्रसेन भवन में कमरे बुक कराने के नाम पर 9 हजार रुपये ऑनलाइन जमा कराये। परिवार जब उज्जैन पहुंचा तो अग्रसेन भवन के मैनेजर ने बुकिंग होने से इंकार कर दिया। इसी प्रकार 4 अप्रैल को बिहार के परिवार के साथ भी इसी भवन में कमरे बुक करने के पर पर 2400 रुपये की ठगी हो चुकी थी।

7-8 शिकायतें आईं हैं

सायबर ठगों द्वारा होटल, लॉज, धर्मशालाओं में कमरे बुक कराने के नाम पर लोगों से ठगी की वारदातें हो रही हैं। सायबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव ने बताया कि 7-8 शिकायतें आई हैं, जबकि स्थिति यह है कि सायबर सेल व पुलिस अफसर अब तक एक भी आरोपी को पकड़ नहीं पाए हैं। वहीं लोगों को सायबर ठगी के प्रति जागरूक करने का अभियान भी जिले तक सीमित है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर