36 लाख रुपए निकालकर 31 लाख ही बैंक में जमा किए
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन माधव नगर थाना पुलिस ने डीपी ज्वेलर्स के कैशियर के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया हैं। ज्वेलर्स के असिस्टेेंट प्रबंधक ने ही कैशियर पर ५ लाख रुपए गबन का आरोप लगाया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
टीआई योगेंद्र यादव ने बताया डीपी ज्वेलर्स के सहायक प्रबंधक पंकज व्यास की शिकायत पर कैशियर के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस कंट्रोल रूम के सामने स्थित डीपी आभूषण लिमिटेड शाखा के असिस्टेंट मैनेजर व्यास ने पुलिस को बताया कि गौतम पिता सुरेशचंद्र जैन शाखा पर कैशियर के पद पर कार्यरत हैं।
मैनेजर ने 26 सितंबर की सुबह 11बजे सहा. प्रबंधक व्यास को कैश काउंटर में रखे 37 लाख रुपए गिनवाए थे, व्यास ने निर्देश दिया था कि इसमें से 31 लाख रुपए कंपनी के खाते में जमा करवाना है। प्रबंधन के निर्देश की अवहेलना करते गौतम ने बगैर प्रबंधन को बताए 36 लाख रुपए कैश काउंटर से निकाले और इसमें से 31 लाख रुपए आईसीआईसीआई बैंक में कंपनी के खाते में जमा कराएं। आरोपी गौतम ने ५ लाख रुपए अमानत में खयानत करते हुए गबन कर लिए।
आरोपी कंपनी से निलंबित
डीपी ज्वेलर्स प्रबंधन ने घटना के बाद आरोपी गौतम जैन को उज्जैन शाखा में कैशियर के पद से निलंबित कर दिया है। सहायक प्रबंधक पंकज व्यास द्वारा पुलिस थाने पर शिकायत के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है। उसका निवास स्थान शिवाजी पार्क कॉलोनी है।