पड़ोसी के साथ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन हाटकेश्वर विहार कालोनी में रहने वाले सिविल अस्पताल से रिटायर मूक बधिर बाबू के एटीएम से अज्ञात बदमाशों ने 1 लाख से अधिक रुपये निकालकर धोखाधड़ी की। नीलगंगा पुलिस ने आवेदन की जांच कर अज्ञात बदमाश के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि शंकर पिता रघुनाथ सिंह 67 वर्ष निवासी हाटकेश्वर विहार कालोनी सिविल अस्पताल में बाबू के पद पर पदस्थ थे और रिटायर होने के बाद कालोनी में अकेले रहते हैं। शंकर सिंह मूक बधिर हैं। 10 जून को वह सांवेर रोड़ स्थित अस्पताल के सामने एटीएम से रुपये निकालने गये जहां मशीन में एटीएम फंस गया।
वह मदद के लिये एटीएम से बाहर निकले तभी अज्ञात व्यक्ति ने उनका एटीएम चोरी कर लिया और उसकी मदद से तीन बार में अलग-अलग तारीख को कुल 1 लाख 12 हजार 986 रुपये निकाल लिये। उन्होंने पड़ोसी को लिखकर आपबीती बताई और उसके साथ नीलगंगा थाने पहुंचकर धोखाधड़ी का शिकायती आवेदन दिया। पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद कल अज्ञात बदमाश के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है।