उज्जैन। एक युवक को पशु चिकित्सालय में नौकरी दिलाने के नाम पर इंदौर के युवक ने 4 लाख रुपए की धोखाधड़ी की जिसकी रिपोर्ट नरवर थाने में दर्ज कराई गई।
पुलिस ने बताया कि ग्राम पिपलोदा द्वारकाधीश निवासी रविनद्र सिंह पिता मोडसिंह से लक्की खंडेलवाल निवासी इंदौर ने वर्ष 2019 में पशु चिकितसालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख रुपए लिए। उसके बाद लक्की ने रविन्द्र की नौकरी नहीं लगवाई। रविन्द्र ने फोन पे के माध्यम से लक्की को रुपए दिए थे। इसके स्क्रीन शॉट व बैंक स्टेंटमेंट थाने में प्रस्तुत कर उसने लक्की के खिलाफ धारा 420 का केस दर्ज कराया।