नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, चश्मों का किया वितरण

By AV News

लोगों की पहचान अच्छे कामों से होती है

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन अच्छे लोगों की पहचान अच्छे कामों से ही होती है। आपकी संस्था नई पहल नई सोच बहुत ही उत्तम काम करती है। मैं देख रही हूं काफी तादाद में लोग आंखों की जांच करवाने बैठे हैं। आज के दौर में आप जैसी संस्थाओं की शहर को जरूरत है। समाज सेवा ही सर्वोपरि सेवा है। सर्वधर्म चश्मा वितरण केंद्र में आकर मुझे बहुत अच्छा लगा।

उक्त बात नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने नई पहल नई सोच द्वारा आयोजित नि:शुल्क चश्मा वितरण एवं नेत्र जांच शिविर में कही। इस अवसर पर पूनम जायसवाल, नितिन गौर उपस्थित थे। स्वागत शकेब कुरेशी ने किया। शिविर में ४२५ लोगों को चश्में वितरित किए गए। इस अवसर पर शेख इलियास, राशिद अली खान, डॉ. मुंशी खान, निजाम हाशमी सलीम शाह, इसराइल खान मंसूरी, बरकत शेख, सैयद शाहनवाज अली, बादशाह भाई, अकील एलची, फोजी गुल खान, आरिफ खान, अब्दुल हकीम खान, सैयद उबेद अली उपस्थित थे। आभार इमरान शेख ने माना।

Share This Article