Advertisement

जन्मदिन की पार्टी के लिए दोस्तों ने चुराए काजू-बादाम और अखरोट

इंदौर से कार लेकर उज्जैन आए, दुकान से सामान भर ले गए

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन दोस्तों को पकड़ा है। आरोपियों में एक नाबालिग है। तीनों ने बडऩगर में किराना की दुकान में 28 – 29 मई की दरमियानी रात चोरी की। बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए उन्होंने चोरी का प्लान बनाया और इसे अंजाम भी दिया। इंदौर से किराए पर कार लेकर वे बडऩगर आए।

 

काजू, बादाम, अखरोट, अंजीर से भरे कट्?टे-पेटियां, देसी घी के टीन, कैश समेत करीब 3 लाख का माल कार में भरकर इंदौर ले गए। कल जन्मदिन मनाया जाना था, लेकिन पुलिस ने सभी को अरेस्ट कर लिया। मुख्य आरोपी कृतिक शर्मा एलएलबी का छात्र है। उसी का आज जन्मदिन है। नाबालिग आरोपी दुकान में ही काम करता था।

Advertisement

तीसरा आरोपी अक्षय है। बडऩगर के खोप दरवाजा इलाके में पल्लव अग्रवाल की किराना और ड्रायफूड की दुकान है। 29 मई की सुबह 9 बजे वे दुकान पहुंचे। ताला खोलकर अंदर एंटर हुए तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। दुकान की छत के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। उनके मुताबिक, 2.75 लाख रुपए का किराना सामान और गल्ले में रखे 85000 रुपए कैश गायब थे।

सीसीटीवी में दिखी कार से पुलिस को मिला क्लू

Advertisement

एडिशनल ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। बिना नंबर की नीले रंग की अर्टिगा कार दिखी। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के जरिए इसी कार को ट्रैक किया, एक फुटेज में कार के नंबर दिख गए। जांच की तो ये ट्रैवल एजेंसी की निकली। वहां से पता चला कि अक्षय ने इसे किराए पर लिया था। अक्षय से पूछताछ की तो उसने अपने साथी कृतिक और नाबालिग का नाम बताया।

इंदौर में किराए के कमरे में रखा चोरी का माल
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 3 जून को कृतिक का जन्मदिन था। पार्टी मनाने के लिए चोरी की। इंदौर से कार किराए पर ली। वारदात से पहले कार की नंबर प्लेट निकाल दी। दुकान के पीछे निर्माणधीन मकान की सीढिय़ों के सहारे दुकान की छतर पर पहुंचे। दरवाजे का ताला तोड़ा। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा बदल दी। डीवीआर के तार काट दिए। सामान चुराकर कार में रखा। नाबालिग आरोपी को बडऩगर में ही ड्रॉप कर कृतिक और अक्षय सामान लेकर इंदौर निकल गए। किराए के रूम में चोरी का माल रखा। इसके बाद कार ट्रैवल एजेंसी पर जमा की और वापस बडऩगर आ गए।

ये सामान भी चुराया…

केसर के डिब्बे, सांची घी की 15 किलो, 5 किलो, 1 किलो वाले टिन, सिगरेट की पेटियां, गुटखे के बोरे, तीस नंबर बीड़ी के कार्टून, काजू की बाल्टियां, बादाम के कट्टे, पान बहार की बोरी, अखरोट की पेटी, अंजीर की पेटी।

Related Articles