इंस्टाग्राम पर शादीशुदाओं की दोस्ती प्यार में बदली, दुष्कर्म तक पहुंची, प्रेमी को जेल भेजा

By AV NEWS

शादीशुदा प्रेमी की पत्नी गर्भवती, युवती को पसंद नहीं है अपना पति

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। यह कहानी एक ऐसी शादीशुदा युवती की है जिसकी अप्रैल 2024 में शादी हो गई लेकिन उसे पति पसंद नहीं है। जैसे-तैसे उसने ससुराल में इतने दिन बिता लिए। इसी बीच वह इंस्टाग्राम चलाना भी सीख गई। इसी पर उसकी दोस्ती एक ऐसे लड़के से हुई जो न सिर्फ शादीशुदा और बच्चे वाला है बल्कि उसकी पत्नी गर्भवती है। लंबे समय तक दोनों में बातचीत होती रही। एक दिन युवती ने कहा मुझे मेरा पति पसंद नहीं है। उधर से युवक ने भी तपाक से कह दिया मुझे भी मेरी पत्नी पसंद नहीं है। बस फिर क्या था, दोनों ने इंस्टाग्राम पर ही एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा ली।

दूर के रिश्तेदार निकले तो बढ़ी नजदीकियां

जब इंस्टाग्राम पर दोनों के बीच बातचीत चल रही थी तब दोनों को पता चला कि वे दूर के रिश्तेदार भी हैं। इस वजह से उन दोनों के बीच नजदीकियां और बढ़ गई तथा प्रेम परवान चढ़ गया। युवती को लगने लगा कि उसके साथ धोखा नहीं होगा। उसे ना पसंद पति से शीघ्र छुटकारा मिल जाएगा। जीवनसाथी उसका वह होगा जिससे वह प्यार करने लगी है।

प्रेमी को बड़नगर बुलाया

दरअसल शादीशुदा युवती बड़नगर की रहने वाली है और कानवन थाना क्षेत्र में उसका विवाह हुआ था। उसका प्रेमी संदीप पिता भुवान ग्राम बिडवाल धार का रहने वाला है। युवती ने संदीप को अपने मायके बड़नगर बुलाया, लेकिन घर पर नहीं ले गई। दोनों एक होटल में गए। यहीं पर दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी हो गए।

मैं तुझसे शादी नहीं करूंगा

होटल में ही युवती ने संदीप से कहा अब हम एक दूसरे के हो गए हैं। हमें शादी कर लेना चाहिए। यह सुनते ही वह टालमटोल करने लगा। काफी देर तक दोनों में इसी बात को लेकर गहमा गहमी होती रही। अंतत: उसने शादी से मना कर दिया और कहा मैं शादीशुदा हूं, एक बच्चा है और पत्नी भी गर्भवती है। मैं तुझसे शादी नहीं कर सकता। इतना कहकर वह चलता बना।

दुष्कर्म का केस दर्ज, जेल भेजा

अपने साथ हुई बेवफाई से खफा युवती ने बगैर किसी का सहारा लिए खुद ही पुलिस थाने जाने का निर्णय लिया। वह बड़नगर थाने पहुंची और पुलिस को अपने साथ हुई आपबीती सुना दी। पुलिस ने उसके बयान पर संदीप के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदीप को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया।

Share This Article