‘हुनर से रोजगार तक’ प्रशिक्षण प्रारंभ

60 पात्र उम्मीदवारों को 90 दिनों तक देंगे होटल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन पर्यटन मंत्रालय की योजना ‘हुनर से रोजगार तक’ का उज्जैन में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण में पर्यटन के क्षेत्र में 60 पात्र उम्मीदवारों को होटल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी सतीश पाठक, जिला पर्यटन समिति के सदस्य प्रवीण जोशी एवं शिवसागर होटल के संस्थापक जितेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के तहत टूरिज्म की संभावनाओं को विकसित करने और युवक एवं युवतियों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे हैं एवं उनके लिए इस प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के अवसर भी उपलब्ध किये जा रहे हैं।
उन्हें रोजगार में पारंगत बनाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। 13 मार्च को हुनर से रोजगार तक 90 दिवस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च एंड डेवलपमेंट कार्ड संस्था के माध्यम से उज्जैन में फ्रंट ऑफिस एसोसिएट एवं फ़ूड एंड बेवरेज जॉब रोल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के माध्यम से खाद और पे सेवा के अलावा होटल मैनेजमेंट से संबंधित गुण भी सिखाए जाएंगे एवं उन्हें रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जायगे।
अतिथियों और प्रतिभागियों को हुनर से रोजगार तक प्रशिक्षण की जानकारी दी
इस प्रशिक्षण के माध्यम से कार्ड संस्था का उद्देश्य युवक एवं युवतियों को आत्म निर्भर बनाना है। कार्ड संस्था से मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड भोपाल की परियोजना समन्वयक अमृता चतुर्वेदी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं प्रतिभागियों को मार्गदर्शन दिया गया। संदीप राय प्रोग्राम मैनेजर कार्ड भोपाल एवं प्रोजेक्ट मैनेजर महिमा भट्ट भोपाल हेड ऑफिस के मार्गदर्शन में कार्यक्रम हुनर से रोजगार तक प्रशिक्षण का क्रियान्वन किया गया। केंद्र उप प्रबंधक अनीता घुले द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। केंद्र प्रबंधक अरविन्द श्रीवास द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों को हुनर से रोजगार तक प्रशिक्षण की संक्षिप्त जानकारी दी गई। साथ ही कार्यकम के अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में कार्ड उज्जैन का सभी स्टाफ उपस्थित रहा।