Advertisement

गंभीर और शिप्रा में पानी बढ़ा, डेम का गेट खोला, पिछले साल से ज्यादा पानी

उज्जैन। शहर में इस बार बारिश के मौसम ने इंतजार कराया लेकिन अब इतना पानी दे दिया कि शिप्रा नदी और डेम पूरी तरह भर गए हैं। गंभीर डेम का एक गेट फिर खोलना पड़ा। डेम अपनी पूरी क्षमता से भर गया है और पिछले साल की तुलना में ज्यादा पानी जमा है। शहर की औसत बारिश का आंकड़ा भी पूरा होने के करीब है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

गंभीर डेम का गेट नंबर 3आज सुबह से डेढ़ मीटर खोला गया है। डेम में 2250 एमसीएफटी पानी जमा है। 18 सितंबर की स्थिति में पिछले साल डेम में 2198.400 एमसीएफटी पानी था।

शहर के सभी जलाशय फुल हो गए हैं और आने वाले पूरे साल के लिए अभी पेयजल की कोई चिंता नहीं है। शिप्रा नदी में भी गुरुवार को जलस्तर बढ़ा रहा। इंदौर-देवास और आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश से ऐसी स्थिति बनी। पितृ कर्म के लिए पहुंचे लोगों को उफनती शिप्रा में स्नान करना पड़ा।

Advertisement

सिंहस्थ तैयारी पर असर, घाट के काम ठप

बारिश के मौसम का दूसरा पहलू यह है कि सिंहस्थ की तैयारियां इससे प्रभावित हो रहीं। शिप्रा नदी किनारे दोनों तरफ 29 किलोमीटर लंबे घाट बनाने का काम सबसे बड़ा चुनौती वाला है और शिप्रा नदी में उफान आने के कारण यह काम अभी बंद है। मौसम साफ होने के बाद ही यह काम शुरू हो सकेगा। अन्य निर्माण कार्यों पर भी इसका असर हो रहा। फ्रीगंज ओवरब्रिज का काम रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा।

Advertisement

Related Articles