वाटर लेवल 1950 पर मेंटेन,एक गेट 0.50मीटर खुला
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन गंभीर डेम कैचमेंट एरिया औन आसपास के क्षेत्र में बरसात का दौर जारी रहने के कारण डेम में पानी की आवक बनी हुई है। वॉटर लेवल मेंटेन करने के लिए एक गेट को 0.50 मीटर खुला रखा गया है। डेम में गतवर्ष की तुलना में 615 एमसीएफटी अधिक पानी है।
इस वर्ष बरसात के पहले ही दौर में गंभीद डेम लबालब हो चुका है। ओवरफ्लो के कारण डेम के गेट दो बार खोले गए। बुधवार को वॉटर लेवल मेंटेन करने के लिए गेट 3 को 0.50 मीटर खुला रखा गया था। गंभीर का वॉटर लेवल 2 अगस्त 2023 को सुबह 1972 एमसीएफटी था। गत वर्ष 2 अगस्त 2023 को डेम में 1357 एमसीएफटी पानी था। यानि इस वर्ष डेम में 615 एमसीएफटी पानी अधिक है। बता दें कि सोमवार-मंगलवार को तेज बारिश की वजह से गंभीर डेम के दो गेट खोलना पड़े थे। मंगलवार दोपहर को गेट नंबर 2 को बंद कर दिया गया।
सर्वाधिक वर्षा तराना तहसील में
इस वर्ष वर्षा मानसून सत्र में अभी तक सर्वाधिक वर्षा जिले की तराना तहसील में 674.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। सबसे कम वर्षा घट्टिया तहसील में 364.2 मिमी वर्षा हुई है। अभी तक जिले में औसत वर्षा 530.6 मिमी रिकार्ड की गई है। कार्यालय भू-अभिलेख शाखा के अनुसार इस वर्ष अभी तक जिले की उज्जैन तहसील में 594 मिमी, घट्टिया में 364.2, खाचरौद में 506, नागदा में 665, बडऩगर में 472, महिदपुर में 500, झारड़ा में 607, तराना में 674.6 और माकड़ोन तहसील में 393 मिमी वर्षा हो चुकी है।
गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 481 मिमी, घट्टिया में 518, खाचरौद में 383, नागदा में 615, बडऩगर में 361, महिदपुर में 464, झारड़ा में 345, तराना में 493 और माकड़ोन तहसील में 375 मिमी वर्षा हुई थी।