Advertisement

जुआरी लगा रहे थे बाजी, पुलिस ने डाल दिया खलल

दो अलग-अलग कार्रवाई में 8 जुआरी गिरफ्तार, 23,840 रुपए जब्त

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। तराना पुलिस ने दो अलग-अलग जगह पर कार्रवाई करते हुए बाजी पर बाजी लगा रहे ८ जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 23840 रुपए जब्त किए हैं।दरअसल, गुुरुवार को तराना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कनासिया स्थित मालवा टेंट के पीछे जिओ टॉवर के नीचे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं।

पुलिस ने तत्काल वहां दबिश दी और मो. सदाम पिता शफीक मेव निवासी मक्सी, महेश पिता जगदीश लोधी निवासी नई आबादी, मक्सी, शेखर खां पिता गफुर खां निवासी बडली मोहल्ला, मक्सी और शाहरुख पिता मामू गडोली निवासी पाटीदार मोहल्ला, मक्सी को पकड़ा गया।

Advertisement

इसके कब्जे से पुलिस ने 15,200 नकद और ताश पत्ते जब्त किए और कार्रवाई की। दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने कनासिया नाके पर मालवा टेंट हाउस के पास खेत में जुआ खेल रहे मनीष पिता अंबाराम राठौर निवासी ग्राम कनासिया, विष्णु पिता धनसिंह लोधी निवासी नई आबादी, मक्सी, रईस पिता अजीज खां मंसूरी निवासी जैन मंदिर के पास, मक्सी और महबूब पिता अजमेरी खां पिंजारा निवासी गडोली, मक्सी को पकड़ा। इसके पास से ८६४० रुपए और ताशपत्ते जब्त किए गए। दोनों कार्रवाई में पुलिस ने ८ जुआरियों को पकडक़र कुल २३८४० रुपए जब्त किए गए।

Advertisement

Related Articles