बसंत विहार कॉलोनी में गणेश उत्सव की रूपरेखा तय, डायरेक्टरी का विमोचन

उज्जैन। बसंत विहार सांस्कृतिक मंच गणेश उत्सव धूमधाम से मनायेगा। गुरुवार को कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही हर दो साल में प्रकाशित होने वाली डायरेक्टरी का भी विमोचन किया गया। कोषाध्यक्ष मुकेश कुंभकार ने बताया कॉलोनीवासियों को डायरेक्टरी का वितरण घर घर जाकर किया जाएगा। 27 अगस्त को चल समारोह से गणेश उत्सव शुरू होंगे। अगले 1० दिनों में स्वर संगम संगीत निशा, रंगोली, व्यंजन, ड्राइंग स्पर्धा, भजन संध्या, केरम स्पर्धा, हाउजी, शतरंज स्पर्धा, संगीत गायन प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस, चेयर रेस, हास्य कवि सम्मेलन (सूत्रधार सुरेंद्र सर्किट) आदि कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अंत में विजेता व वरिष्ठों के सम्मान के साथ 6 सितंबर को गणपति विसर्जन और प्रसादी वितरण होगा। संयोजक अनिल रावेरकर, नरेंद्र चौरसिया रहेंगे। समिति सचिव गोपालकृष्ण जायसवाल, लोकेंद्रसिंह बैस, रमेशचंद्र कुमावत, जेएस पांडे, हरीश घाडगे, दिलीपसिंह देवड़ा, प्रकाश जेठवानी, अनिल देशमुख, जेपी शर्मा, हरिनारायण शुक्ला, विजय गोठवाल, लक्ष्मीकांत मि_न खेड़ी वाले, सियाराम पाटीदार, उदयवीर सिंह खटाने, आर जी पाटणकर, विजय प्रजापत, देवेंद्र राय, उल्हास बक्शी, डॉ. महेश शर्मा, सुरेश चंद्र चौधरी, एन के गर्ग, दिलीप सिंह देवड़ा, जगदीश कुमावत, वासुदेव सोनी, संग्राम सिंह चौहान, शशिकांत जोशी आदि सभी सदस्य उपस्थित थे।
मोहिनी सेवा समिति ने नवांकुर सखी तिरंगा यात्रा निकाली गई
उज्जैन। मोहिनी सेवा समिति ने ग्राम हामूखेड़ी में नवांकुर सखी तिरंगा यात्रा निकाली। शिवप्रसाद मालवीय, जय दीक्षित, अरूण व्यास,मंजू जैन मौजूद थे।
गीता और गुरु ग्रंथ साहिब पर केंद्रित व्याख्यान 24 को
उज्जैन। ऋचा विचार मंच और पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा प्रथम प्रकाश पर्व को समर्पित विशेष व्याख्यान 24 अगस्त को शाम 5 बजे कालिदास अकादमी में आयोजित किया जा रहा है। ऋचा विचार मंच अध्यक्ष महेश ज्ञानी ने बताया कि गीता और गुरु ग्रंथ साहिब में मानव मूल्य विषय पर आयोजित व्याख्यान के सारस्वत वक्ता विक्रम विवि के पूर्व कुलपति आचार्य डॉ. बालकृष्ण शर्मा रहेंगे। अध्यक्षता कालिदास अकादमी निदेशक डॉ. गोविन्द गंधे करेंगे। डॉ. मोहन गुप्त व कंवलदीप सिंह ठकराल विशिष्ट वक्ता होंगे। इकबाल सिंह गांधी व चरणजीत सिंह कालरा विशेष अतिथि रहेंगे।