गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल गिरफ्तार

By AV NEWS

गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसे कैलिफॉर्निया पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अनमोल बिश्नोई का नाम बाबा सिद्दीकी, सिद्धू मूसेवाला समेत कई हाई-प्रोफाइल हत्याकांड से जुड़ा है। सलमान खान के घर पर गोलीबारी के मामले भी उसे आरोपित माना गया है।

कुछ समय पहले ही अमेरिकी अधिकारियों ने बताया था कि अनमोल बिश्नोई उनके देश में है। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने प्रत्यर्पण का प्रस्ताव भेजा। जिसके कुछ दिनों बाद ही यह खबर सामने आई है।रिपोर्ट्स की माने तो फिलहाल पुलिस अनमोल बिश्नोई से पूछताछ कर रही है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से अनमोल बिश्नोई के खिलाफ 18 मामले दर्ज किए गए है। हाल ही में एनएआई द्वारा उससे जुड़ी सहायक सूचना के लिए 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने गृहमंत्रालय प्रत्यर्पण का प्रस्ताव भेजा, जिसे जल्द ही विदेश मंत्रालय को भेजा जा सकता है।

मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में शामिल शूटर से अनमोल बिश्नोई संपर्क में था। देश से बाहर रहते हुए वह स्नैपचैट के जरिए तीनों संदिग्ध शूटरों के साथ मैसेज एक्सचेंज करता था। एनसीपी नेता हत्याकांड के मामले में अब तक 25 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है।19 अप्रैल को सलमान खान के घर पर फायररिंग के मामले में भी पुलिस अनमोल बिश्नोई की तलाश कर रही है। मामले से जुड़े दो आरोपी जेल में हैं। पुलिस ने चार्ज शीट में लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई का नाम भी दर्ज किया है।

Share This Article