गांजा तस्कर को मिली 10 साल कैद की सजा

नागदा के तस्कर से रूनीजा रोड पर जब्त हुआ था 23 किलो गांजा, कार राजसात
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। गांजे तस्करी के एक मामले में सोमवार को विशेष न्यायालय से अहम फैसला आया। न्यायालय ने गांजा तस्कर को 10 साल की कैद और 1 लाख रूपए जुर्माने की सजा सुनाई है। तस्करी में प्रयुक्त कार को भी राजसात करने के आदेश दिया है।

आरोपी का नाम अभिषेक पिता रामचंद्र है। अभिषेक नागदा में बिरलाग्राम क्षेत्र के अंजनी नगर का रहने वाला है। घटना पिछले साल 30 अक्टूबर की है। भाटपचलाना पुलिस को मुखबिर के जरिए गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम ने खाचरौद-रूनीजा रोड पर नौगांवा फंटे के नजदीक घेराबंदी कर नीली मारूति कार को रोका था।
कार से 23 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। पुलिस ने कार चला रहे अभिषेक को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उसने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के दो तस्करों से गांजा मंगवाया था। आरोपी की निशानदेही पर उसके नागदा स्थित घर पर भी दबिश दी गई, यहां से दोनों गांजा तस्कर भी धरे गए थे। इनसे 13 किलो 600 ग्राम गांजा जब्त किया था।
इस मामले में भाटपचलाना पुलिस ने विशेष न्यायाधीश पवन कुमार पटेल के समक्ष चालान पेश किया था। मामले में शासन की ओर से डीपीओ राजेंद्र खांडेकर और एपीडीओ नीतेश कृष्णन ने साक्ष्य कोर्ट के समक्ष रखे। सुनवाई उपरांत सोमवार को कोर्ट ने अभिषेक को 10 साल के कारावास की सजा सुनाई है। बिरलाग्राम से जब्ती के मामले में अभी सुनवाई बाकी है।
मारपीट के आरोपी हिस्ट्रीशीटर को जेल
उज्जैन। इंदौरगेट क्षेत्र में रविवार की रात एक युवक के साथ मारपीट करने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। 11 अपराधों को अंजाम देने वाले आरोपी को कोर्ट के आदेश पर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। आरोपी का नाम अर्जुन पिता शंकरसिंह निवासी उदासी का अड्डा है। उसने उदासी का अड्डा में ही रहने वाले मुकेश परमार पर हमला कर दिया था। इससे मुकेश के सिर और आंख पर चोट लगी थी।
ववाद में पीटा, रुपए छीनने का आरोप
उज्जैन। माकड़ौन थाना क्षेत्र के ग्राम पाट में एक किसान को पुराने विवाद में चार लोगों ने पीट दिया। किसान का आरोप है कि उससे रुपए भी छीन गए। जिला अस्पताल में इलाज करा रहे पाट निवासी विजय पिता मालकसिंह (45) ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 3 बजे वह 70 हजार रुपए बैंक में जमा करने जा रहा था। रास्ते में मांगीलाल, नारायण, पवन व सेवाराम ने उसे रोका और मारपीट की। इन लोगों ने उसका मोबाइल और 70 हजार रुपए भी छीन लिए। मांगीलाल का खेत उसके पड़ोस में है और पहले से उसका विवाद चला आ रहा है। इसी कारण इन लोगों ने विजय पर हमला किया है। माकड़ौन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चाकू लेकर घूम रहे युवक को पकड़ा
उज्जैन। महाकाल थाना पुलिस ने रामघाट क्षेत्र से सोमवार दोपहर को चाकू लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। महाकाल पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक का नाम रिजवान शाह है। वह कमर में खटकेदार चाकू लेकर घूम रहा था और लोगों से विवाद कर रहा है। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है।









