गांजा तस्करों ने लूट की एक और वारदात कबूली

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। गांजा तस्करी करते हिरासत में लूट की वारदात स्वीकार करने वाले बदमाशों ने एक और वारदात को अंजाम दिया था। रिमांड पर चल रहे इन बदमाशों ने पांच महीने पहले झारड़ा में चाकू मारकर सेव व्यापारी से 50 हजार रुपए और स्कूटी लूटना कबूल किया है। नीलगंगा थाना पुलिस ने पिछले दिनों कच्चा मसान स्थित भैरू महाराज मंदिर के पास से 1.200 किलोग्राम गांजे के साथ आरोपी सुजीत शील निवासी बंगाली कालोनी का पकड़ा था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पूछताछ में उसने अपने 2 साथियों लक्की उर्फ मेंशन पिता छोटू उर्फ धर्मेन्द्र तोमर और राजपाल बना के साथ 9 अक्टूबर की रात धन्नालाल की चाल में झालावाड़ स्थित मेघवाल मोहल्ला में रहने वाले दिनेश पिता मोहनलाल के साथ 40 हजार की लूट करना स्वीकार किया था। पुलिस ने सख्ती की तो सुजीत ने झारड़ा में लूट की एक और वारदात करना कबूली है। 15 मई को बदमाश सुजीत और लॅकी ने महिदपुर के सेव व्यापारी जितेन्द्र पिता भंवरलाल जैन से 50 हजार रुपए नकद और स्कूटी लूटी थी। घटना के बाद ये स्कूटी रास्ते में छोड़कर भाग गए थे।
लूट के रुपयों से खरीदा था गांजा
वहीं बदमाशों ने पूछताछ में यह भी बताया कि उन्होंने धन्नालाल की चाल में दिनेश के साथ लूटे गए 40 हजार रुपए में से सुजीत के हिस्से के 20 हजार रुपए से गांजा खरीदा था। ये गांजा वे बदनावर से लाए थे। पुलिस अब गांजो बेचने वाले की तलाश में इन्हें लेकर बदनावर जाएगी। दूसरे बदमाश लक्की के हिस्से के २० हजार रुपए पुलिस जब्त कर चुकी है।










