Advertisement

सुविधाघर जरूरी, गलियों तक आए कचरा कलेक्शन की गाड़ी

अक्षरविश्व बिजनेस लीडर डायलॉग में दौलतगंज-फव्वाराचौक की समस्या उभरकर सामने आई

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। जिले के सबसे बड़े थोक किराना बाजार दौलतगंज-फव्वाराचौक के व्यापारी दिनभर ट्रैफिक से जूझते हैं। उनका कारोबार अव्यवस्थित ट्रैफिक में दिनभर फंसा रहता है। कचरा कलेक्शन वाहन मुख्य सड़क से ही दुकानों के खुलने के पहले आकर चला जाता है। गलियों में तो इसका फेरा तक नहीं लगता। पूरे बाजार में 250 से ज्यादा दुकानें हैं और इन पर रोजाना करीब १० हजार से ज्यादा लोगों की आवाजाही होती है, लेकिन एक भी सुविधाघर नहीं है। जनसुविधाघर की कमी से लोग गलियों में ही गंदगी करते हैं और बदबू फैलती रहती है।

लोकल मार्केट को बढ़ावा देने की अक्षरविश्व की आपका शहर, आपकी दुकान, आपके लिए के बिजनेस लीडर डायलॉग में दौलतगंज होलसेल किराना बाजार एवं दलाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी पीड़ा जाहिर की। उद्यन मार्ग स्थित अक्षरविश्व स्टूडियो में प्रधान संपादक सुनील जैन और सिटी एडिटर विनोदसिंह सोमवंशी के साथ उन्होंने ट्रैफिक, अतिक्रमण, सफाई, सुरक्षा पर खुलकर बात की।

Advertisement

जीएसटी 2.0 पूरा लाभ नहीं
जीएसटी 2.0 में सबसे ज्यादा राहत ग्रासरी पर देने का दावा किया गया है लेकिन व्यापारी मानते हैं कि अभी भी पूरा लाभ कस्टमर को नहीं मिल रहा है।

बड़ी रिटेल चेन चुनौती
बड़ी रिटेल चेन कारोबार के लिए बड़ा संकट है, क्योंकि यह चेन डिस्काउंट काफी दे रही हैं। इनका सीधा मुकाबला सिर्फ जागरुकता से ही किया जा सकता है।

Advertisement

मार्केट में यह है सबसे बड़ी परेशानी

ट्रैफिक सबसे बड़ी दिक्कत
थोक किराना मार्केट खराब ट्रैफिक की समस्या से दिनभर जूझता है। दौलतगंज, फव्वाराचौक में सड़कों की चौड़ाई तो ठीक है लेकिन वाहनों का दबाव काफी है। यहां लोडिंग-अनलोडिंग का काम भी होता है। छोटे फोर-व्हीलर और टू-व्हीलर दिनभर बड़ी संख्या में निकलते हैंं। इस इलाके में भीड़ ज्यादा होने का असर कारोबार पर पड़ता है।
सुझाव- ट्रैफिक व्यवस्थित होना चाहिए। अगर इलाके में एक यातायातकर्मी की सुबह १० से रात १० तक ड्यूटी तय कर दी जाए तो ट्रैफिक रेगुलेट हो सकता है। सुरक्षा के लिए चौकी पर भी पुलिसकर्मी तैनात होनाी चाहिए।

कचरे का हल निकले
दौलतगंज-फव्वाराचौक क्षेत्र की दूसरी बड़ी समस्या कचरा निष्पादन की है। कचरा कलेक्शन गाड़ी का फेरा सुबह १० के पहले होता है, जबकि दुकानें इस समय के बाद खुलती हैं। बिजनेस सेंटर की अधिकांश दुकानें अंदर गलियों में हैं और यहंा कचरा कलेक्शन वाहन नहीं जाता।। ऐसे में कचरा दुकान के बाहर छोडऩा व्यापारी की मजबूरी हो जाता है।
सुझाव: कचरा कलेक्शन गाड़ी का समय बदलना चाहिए या उसके दो फेरे होने चाहिए। कचरा गाड़ी को गलियों के अंदर भी चक्कर जरूर लगाना चाहिए।

250 दुकानें, सुविधाघर नहीं
दौलतगंज थोक किराना बाजार में रोजाना करीब 10 हजार लोग आवागमन करते हैं। इनमें ड्राइवर, क्लीनर, लोडिंग-अनलोडिंग करने वाले, बड़े व्यापारी, खुदरा व्यापारी शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्र के दुकानदार भी यहीं खरीदी करने आते हैं। 250 दुकानें हैं, लेकिन जन सुविधाघर (शौचालय) एक भी नहीं हैं। दुकानों-प्रतिष्ठानों में इतनी जगह नहीं है कि सुविधाघर बनाए जा सकें। लोग गलियों में लघुशंका कर देते हैं। इससे गंदगी फैलती है।
सुझाव: निगम को सुविधाघर बनाना चाहिए। फव्वाराचौक, दौलतगंज सब्जी मंडी की जगह पर यह आसानी से बनाए जा सकते हैं।

पार्किंग की व्यवस्था हो
यह बिजनेस इलाका दौलतगंज से फव्वारा चौक तक मुख्य सड़क और अंदर संकरी गलियों में फैला है। पूरे क्षेत्र में यहां फिक्स पार्किंग नहीं है। कस्टमर और कंपनी एजेंट के वाहन मजबूरी में सड़क पर भी खड़े होते हैं। दुकानों के आगे बड़े वाहन तो ठीक टू व्हीलरके खड़े होने से ही रास्ता घिर जाता है। फव्वारा चौक के आसपास फोर व्हीलर का जमघट रहता है।
सुझाव : फोर व्हीलर और टू-व्हीलर के लिए पार्किंग बनाई जाना चाहिए। दौलतगंज सब्जी मंडी, पटवारी प्रशिक्षण शाला की जमीन पर पार्किंग बनाई जा सकती है।

व्यापारियों ने कहा-पूरे देश में सुविधाघर बन गए लेकिन दौलतगंज में नहीं

ट्रैफिक, पार्किंग और सुविधाघर सबसे बड़ी समस्या है। इस वजह से ग्राहक बाजार में आने से कतराते हैं। स्वच्छता अभियान में सुविधाघर पूरे देश में बन गए लेकिन दौलतगंज में एक भी नहीं बना। इस पर काम होना चाहिए।
अजय रोहरा
(अध्यक्ष, दौलतगंज होलसेल किराना व्यापारी एसोसिएशन )

रिटेल चेन किराना बाजार के लिए चैलेंज लेकर आई हैं। इनसे निपटना आज के समय में किराना व्यापारियों की सबसे बड़ी चुनौती है। इस मामले में व्यापारियों को जागरूक होने की जरूरत हैं। ग्राहक को भी जागरूक करना होगा।
दीपक गुप्ता
(कोषाध्यक्ष, दौलतगंज होलसेल किराना व्यापारी एसोसिएशन)

इंदौर गेट-निकास चौराहा एलिवेटेड रोड के बारे मेें सोचना चाहिए। इसके बनने का बुरा असर व्यापार पर पड़ेगा। कचरा कलेक्शन गाडिय़ों का समय ठीक करना चाहिए। पार्किंग की समस्या का हल पटवारी प्रशिक्षण शाला की जमीन से हो सकता है। वह खाली है, वहां पार्किंग बनाई जा सकती है।
रमेश कुमार परवाल (उपाध्यक्ष, दौलतगंज होलसेल किराना व्यापारी एसोसिएशन)

ट्रैफिक में सुधार करने की जरूरत है। सुरक्षा की व्यवस्था भी पुख्ता होनी चाहिए। कई मर्तबा छुटभैये तेल के डिब्बे या किराना सामग्री चुराकर ले जाते हैं।
राजेंद्र कुमार गर्ग
(अध्यक्ष, दौलतगंज होलसेल किराना दलाल एसोसिएशन)

सुविधाघर की कमी लंबे समय से दौलतगंज मार्केट में महसूस की जा रही है। फव्वारा चौक, दौलतगंज सब्जी मंडी की जगह पर सुविधाघर बनाए जाने चाहिए।
विजय अग्रवाल
(सह संयोजक, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ)

Related Articles