धार्मिक आयोजनों के लिए बनेंगे गीता भवन

ननि और उज्जैन विकास प्राधिकरण बनाएंगे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। धार्मिक आयोजनों को जगह उपलब्ध कराने के मकसद से शहर में दो गीता भवन बनाए जाएंगे। इनमें से एक का निर्माण उज्जैन विकास प्राधिकरण करेगा तो दूसरे का नगर निगम। उज्जैन विकास प्राधिकरण ने गीता भवन का डिजाइन तैयार कर लिया है। यह त्रिवेणी विहार योजना में बनेगा। नगर निगम का गीता भवन नीलगंगा क्षेत्र में बनेगा।

प्रदेश सरकार ने उज्जैन में गीता भवन निर्माण के लिए 128 करोड़ रुपए की स्वीकृति एक साल पहले दी थी। नगर निगम ने भवन के लिए नीलगंगा क्षेत्र में भूमि चिह्नित की थी, निर्माण की विस्तृत योजना (डीपीआर) अब तैयार कर ली गई है। डीपीआर दो तरह से बनाई गई है, एक पीपीपी मॉडल पर निर्माण और दूसरी सीधे शासन मद से।
विकास प्राधिकरण संचालक मंडल ने भी त्रिवेणी विहार योजना के सी सेक्टर में गीता भवन बनाने को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके लिए 65 करोड़ रुपए का प्रोविजन भी कर दिया है। इतना ही नहीं भवन निर्माण की डिजाइन और मॉडल भी तैयार कर लिया गया है। संचालक मंडल इस पर स्वीकृति की मोहर भी दो दिन पहले लगा चुका है।
उज्जैन में धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन के लिए अलग से भवन की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। महाकाल प्रवचन हॉल के डिस्मेंटल होने के बाद धार्मिक आयोजन गार्डन में हो रहे थे। ऐसे में यह गीता भवन धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।









