महाकाल भस्मार्ती के सामान्य दर्शनार्थियों को अब रात भर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, सीधे मानसरोवर गेट से मिलेगा प्रवेश

अक्षरविश्व प्रतिनिधि. उज्जैन. श्री महाकालेश्वर भस्मार्ती के सामान्य दर्शनार्थियों को अब रात भर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। उनका आवेदन शाम को ही ले लिया जाएगा। भस्मार्ती के लिए वह रात को सीधे मानसरोवर गेट से प्रवेश कर सकेंगे। दरअसल हर रोज 300 दर्शनार्थियों को भस्मार्ती में प्रवेश दिया जाता है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भस्मार्ती करने के लिए इनको कई मर्तबा रात भर लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। ऐसे में इनकी पूरी रात ही लाइन में निकल जाती है। इनको सुविधा देने के लिए मंदिर प्रशासन अब सामान्य दर्शनार्थियों को मानसरोवर गेट से एंट्री देने की तैयारी कर रहा है। इनको रात 2 बजे सीधे एंट्री दी जाएगी।

इस तरह उन्हें रात भर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि अभी भी आम श्रद्धालु भस्मार्ती के लिए मानसरोवर गेट से ही प्रवेश करते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें रात भर लाइन में लगना पड़ता है। अब रात में ही उनके नाम नोट कर लिए जाएंगे और उन्हें सीधे प्रवेश दे दयिा जाएगा। इस तरह उन्हें रात भर लाइन में नहीं लगना होगा।








