श्रमदान कर परिसर को गंदगी-घास से किया मुक्त
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की भू-विज्ञान अध्ययनशाला केविभाग अध्यक्ष डॉ. पवनेंद्रनाथ तिवारी के प्रयासों से अध्ययनशाला परिसर की स्वच्छता को लेकर चलाया जा रहा अभियान उत्साह का विषय बन गया है।
परिसर में कटीली झाडिय़ां, गाजर घास और गंदगी को साफ करने के लिए विभाग के शिक्षकों, कर्मचारी और छात्रों ने सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को श्रमदान कर अध्ययनशाला परिसर को स्वच्छ बनाए जाने का संकल्प लिया है। अभियान में विभाग के कर्मचारी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने प्रत्येक शनिवार और आवश्यकता अनुसार रविवार को भी श्रमदान के माध्यम से अध्ययनशाला परिसर के लगभग एक बीघा स्थान को झाडिय़ां, खरपतवार, गाजरघास और अन्य गंदगी से लगभग मुक्त कर दिया है।
विभाग अध्यक्ष डॉ. तिवारी ने बताया कि कुलगुरु की प्रेरणा से प्रेरित होकर यह कार्य प्रारंभ किया है, जो अब एक अभियान के रूप में विभाग में निरंतर चलता रहेगा और हमारा प्रयास होगा कि अब हर 15 दिवस में संपूर्ण परिसर की सफाई में ध्यान देकर स्वच्छता को निरंतर बरकरार रखा जाए। जानकारी राकेश कुमार पांडे ने दी।