100 करोड़ रुपए की ग्रांट मिलने से मेडिकल कॉलेज खोलने में मिलेगी मदद

डीएविवि की जगह इस बार उज्जैन विवि ने मारी बाजी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) के तहत विक्रम विश्वविद्यालय को मंगलवार को 100 करोड़ रुपए की ग्रांट मिलेगी, जिससे मेडिकल कॉलेज खोलने में भी विवि को मदद मिलेगी। विवि परिसर के अंतर्गत संचालित इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार सुबह ग्रांट देने के कार्यक्रम आयोजित होगा।

पीएम नरेंद्र मोदी ऑनलाइन इससे जुड़ सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया सुबह 10.30 बजे यह कार्यक्रम होगा, जिसमें 100 करोड़ रुपए की ग्रांट आवंटित की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इस सिलसिले में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया।
डीएविवि का प्रस्ताव खारिज
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएविवि) ने भी इस ग्रांट के लिए प्रस्ताव भेजा था, लेकिन सबसे प्रबल दावेदार होने के बाद भी उसका प्रस्ताव इसलिए खारिज किया गया है क्योंकि वह पहले ही समृद्ध है। विक्रम विश्वविद्यालय मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रयासरत है, लेकिन फंड के अभाव में प्रोजेक्ट धरातल पर उतर नहीं पा रहा।
इसके लिए महाकाल मंदिर प्रशासन को भी विवि ने प्रस्ताव भेजकर कॉलेज के लिए आर्थिक मदद मांगी है।100 करोड़ रुपए की ग्रांट मिलना बड़ी उपलब्धि है। इससे विश्वविद्यालय के कई काम हो सकेंगे। मेडिकल कॉलेज में भी मदद मिलेगी। कॉलेज का प्रोजेक्ट भी बनकर तैयार हो रहा है। -प्रो. अखिलेश कुमार पांडे, कुलपति









