Advertisement

मल्टीपर्पस खेल स्टेडियम की सौगात 13 को

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

खिलाडिय़ों को मिलेगी विभिन्न खेलों की ट्रेनिंग

 

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। खिलाडिय़ों की सुविधाओं के लिए नानाखेड़ा में करोड़ों रुपए की लागत से बने मल्टीपर्पस खेल स्टेडियम का शुभारंभ अंतत: 13अक्टूबर को होगा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग अंतिम दौर के कामों को तेजी से खत्म करवाकर शुभारंभ की तैयारियों में जुटा है।

Advertisement

दरअसल, खेल मापदंडों को ध्यान में रखते हुए इस राजमाता सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर में फुटबॉल ग्रास ग्राउंड तैयार किया गया है जिस पर आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर के मैचेस हो सकेंगे। इसके अलावा एथलेटिक्स ट्रैक, शूटिंग रेज, सेंट्रल एसी से लैस बैडमिंटन कोर्ट भी बनाया गया है। जिससे एक ही जगह पर शहर ही नहीं पूरे संभाग के खिलाडिय़ों को विभिन्न खेलों की ट्रेनिंग मिल सकेगी। 11.43 करोड़ रुपए की लागत वाला यह स्टेडियम शहर को खेल के क्षेत्र में अलग मुकाम पर लाकर खड़ा कर देगा।

सुबह-शाम पहुंच रहे खिलाड़ी

Advertisement

राजमाता सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर में प्रतिदिन सुबह और शाम के समय बड़ी संख्या में खिलाड़ी जॉगिंग, रनिंग और स्ट्रेचिंग के लिए पहुंच रहे हैं। यह सौगात मिलने से खिलाड़ी भी बेहद खुश हैं।

लगाने से पहले ही सूखे पौधेइधर, खेल परिसर में लगाने से पहले ही कई पौधे सूख गए हैं जो एंट्री गेट के सामने उसी स्थिति में पड़े हैं जिस स्थिति में इन्हें लाया गया था। इस संबंध में जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ओपी हारोड़ ने बताया कि मैंने अच्छे पौधे लगवाकर सूख चुके और खराब पौधे हटवा दिए हैं। पौधे लगाने के लिए जिसे ठेका दिया था यह उसके पौधे हैं।

आपको बता दें कि स्टेडियम में प्रवेश करते ही मार्ग के दोनों ओर कई तरह के पौधे लगाए हैं जिससे ग्रीन एनवायरमेंट खिलाडिय़ों को मिल सके और प्रकृति का बैलेंस भी बना रहा है। हालांकि, कुछ पौधे अभी से सूखने लगे हैं।

Related Articles