स्कूल जाने के लिए निकली छात्रा पर स्ट्रीट डॉग का हमला, पैर में काटा

खाराकुआं क्षेत्र के पत्थर गली की घटना, नगर निगम पर बरसे परिजन
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। शहर में स्ट्रीट डॉग्स का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार डॉग बाइट के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं जिससे शहरवासी इसके शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार सुबह स्कूल जा रही छठी क्लास की छात्रा के साथ हुआ। वह घर से स्कूल जाने के लिए निकली ही थी कि उस पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। बच्ची चिल्लाई तो परिजन उसे बचाने दौड़े लेकिन तब तक डॉग पैर में काट चुका था जिसके बाद परिजन उसे चरक अस्पताल लेकर पहुंचे।
दरअसल, खाराकुआं क्षेत्र की पत्थर गली में रहने वाले शब्बीर हुसैन अत्तरवाला की १२ साल की बेटी उम्मे सलमा कॉर्मल कॉन्वेंट स्कूल की कक्षा छठी की छात्रा है। उसके चाचा यूसुफ अली अत्तरवाला ने बताया कि रोज की तरह उम्मे सलमा सुबह करीब ८ बजे घर से बस में सवार होने के लिए एटलस चौराहा जा रही थी लेकिन घर से कुछ दूरी पर घूम रहे स्ट्रीट डॉग ने उस पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से बालिका घबरा गई और चिल्लाई तो परिजनों और आसपास के रहने वालों ने उसे बचाया। इसके बाद परिजन उसे लेकर चरक अस्पताल पहुंचे।
परिजन बोले- निगम ध्यान दे
बालिका के चाचा यूसुफ अली अत्तरवाला ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी शहर में आवारा कुत्तों को पकडऩे के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसी का परिणाम है कि आज यह घटना हुई। हमारे क्षेत्र में भी कुत्तों को बड़ा आतंक है। नगर निगम को चाहिए कि वह जिम्मेदारी से इस दिशा में ठोस कार्रवाई करे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं: स्ट्रीट डॉग के बढ़ते आतंक के चलते पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सार्वजनिक स्थानों जैसे स्कूल, रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल और बस स्टैंड से आवारा कुत्तों को हटाने के आदेश दिए थे। इसके बाद भी नगर निगम नहीं जागा जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।









