प्रेमिका ने मिलने बुलाया और फिर शराब में जहर पिलाया

By AV News

युवक की मौत के बाद परिजनों ने महिला पर लगाए आरोप

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। एक ही कंपनी में काम करने वाले विवाहित युवक और महिला के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों अपने परिजनों की नजरों से छुपकर मिलने लगे। बुधवार को प्रेमिका ने प्रेमी को दोपहर में मिलने बुलाया और शराब में जहर मिलाकर पिला दिया। हालत बिगड़ी तो युवक ने परिजनों को सूचना दी। अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बजरंग कालोनी पंवासा में रहने वाला 24 वर्षीय गोविंद उर्फ गोलू पिता रमेश मक्सीरोड़ स्थित पायोनियर कंपनी में काम करता था। उसे गंभीर हालत में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां गोलू की मृत्यु हो गई। उसके पिता रमेश ने बताया कि दोपहर में पत्नी के साथ सब्जी लेने मंडी में गया था। घर पर गोलू कहीं जाने की तैयारी कर रहा था। बेटा छोटू सो रहा था। बाजार से लौटते समय गोलू का फोन आया। उसने घबराहट होने, उल्टियां आने की बात कही और बोला कि मैं जीरोपाइंट ब्रिज के नीचे पड़ा हूं। रमेश घर पहुंचा। बेटे छोटू को नींद से जगाकर जीरोपाइंट ब्रिज पर गया। यहां गोलू ने भाई से कहा कि मुझे वंदना ने शराब में जहर मिलाकर पिला दिया है। उसे परिजन अस्पताल लेकर गए जहां गोलू की मृत्यु हो गई।

दो बच्चे हैं गोलू के
छोटू ने बताया कि गोलू जिस कंपनी में काम करता था वहीं पर पांड्याखेड़ी निवासी वंदना भी काम करती थी। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों अकेले में मिलते व समय गुजारते थे। उनके फोटो और वीडियो गोलू के मोबाइल में हैं। वंदना भी पहले से विवाहित है, वह विजयगंज मंडी के पास की रहने वाली है लेकिन वर्तमान में अकेली रहती है। गोलू को उसने बुधवार दोपहर में मिलने बुलाया था। गोलू के दो बच्चे हैं और वह मूल रूप से शिवपुरी जिले का रहने वाला है।

Share This Article