गुरूकृपा होटल में पलंग पर मिला युवती का शव

अहमदाबाद से कथित मंगेतर के साथ आई थी दरवाजा तोड़कर निकाली लाश
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। तीन दिन पहले एक युवती को लेकर युवक कंठाल स्थित गुरूकृपा होटल पहुंचा। मोबाइल में आईडी दिखाने के बाद रूम लेकर दोनों ठहरे। मंगलवार देर रात युवती ने रूम में आत्महत्या कर ली। उसके कथित मंगेतर व कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ा। उसे लेकर चरक अस्पताल पहुंचे।
डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने कथित मंगेतर को थाने पर बैठाकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस ने बताया कि हरिपुरा खोखर अहमदाबाद निवासी 21 वर्षीय कोमल पिता राजेश जोशी ने कंठाल-तेलीवाड़ा के बीच स्थित होटल गुरूकृपा के रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
उसका शव लेकर लोकेश खत्री, हार्दिक अग्रवाल चरक अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टर ने परीक्षण के बाद शव को पीएम रूम में रखवाया। कोतवाली थाने को सूचना दी। पुलिस ने पूछताछ के लिए हार्दिक को थाने में बैठाया। रात्रि गश्त टीम ने होटल पहुंचकर रूम की जांच की और कोमल के परिजनों को सूचना दी है।
दोनों ने साथ में पी शराब
कोमल और हार्दिक दिन में उज्जैन घूमे। देवदर्शन भी किए और रात में अपने साथ खाना व शराब लेकर रूम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने साथ में शराब पी और खाना खाया। इस दौरान कोमल अपने दोस्त से मोबाइल पर बात करते हुए रो रही थी।
मैं पानी की बाटल लेने नीचे गया था, हार्दिक
कथित मंगेतर अहमदाबाद निवासी हार्दिक पिता विनोद अग्रवाल ने बताया कि तीसरी मंजिल स्थित होटल के कमरे में कोमल अपने मोबाइल पर दोस्त से बात कर रही थी। मैं उसे छोड़कर पानी की बाटल लेने नीचे गया था। कुछ देर बाद वापस लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था। बार बार दरवाजा बजाने के बाद भी अंदर से नहीं खुला। तब होटल के मैनेजर को बुलाया।
फांसी लगाई तो पलंग पर कैसे पड़ा शव
पुलिस का कहना है कि कोमल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। डॉक्टर का कहना है कि उसके गले में फांसी के हल्के निशान थे। हाथ में भी कट लगा था। हार्दिक का कहना है कि लॉक तोड़कर कमरे में प्रवेश किया तो कोमल पलंग पर पड़ी दिखी थी। होटल संचालक कैलाश एम्पायर निवासी लोकेश खत्री पिता जितेन्द्र खत्री का कहना है कि मैंने अपने बयान पुलिस को दे दिए हैं। आगे की जानकारी पुलिस ही देगी। घटनाक्रम से जुड़े लोगों के बयानों से यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कोमल की मृत्यु किन कारणों और परिस्थितियों में हुई है।
हथौड़े से तोड़ा दरवाजे का लॉक
हार्दिक ने बताया कि काफी देर तक अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो होटल कर्मचारियों को बुलाया। उन्होंने लॉक खोलने की कोशिश की लेकिन नहीं खुला तो एक व्यक्ति को बुलाकर लॉक खुलवाने का प्रयास किया गया। इसके बाद हथौड़े से दरवाजे का लॉक तोड़कर कमरे में प्रवेश किया।
बहन बोली…5-6 दिन पहले निकले थे घर से
कोमल के माता-पिता नहीं हैं। वह लंबे समय से हार्दिक के संपर्क में थी। उसकी बहन प्रीति ने अहमदाबाद से उज्जैन रवाना होते हुए बताया कि दोनों मंगेतर की तरह रहते थे। 5-6 दिन पहले अहमदाबाद से गए थे। दो दिन पहले कोमल ने मोबाइल पर बात की थी। तब पता चला था कि दोनों उज्जैन दर्शन करने गए हैं।
मोबाइल में आईडी दिखाकर लिया कमरा
हार्दिक ने बताया कि उसके मोबाइल में आधार कार्ड के फोटो थे। वही फोटो दिखाकर होटल में कमरा लिया था। कलेक्टर के आदेश हैं कि होटल, लॉज, धर्मशालाओं में ठहरने वाले यात्रियों की जानकारी प्रतिदिन क्षेत्र के थाने में देना अनिवार्य है। यात्रियों के आईडी की फोटोकॉपी भी पुलिस को उपलब्ध कराना होगी। पुलिस ने बताया कि होटल संचालक ने किस आधार पर युवक-युवती को कमरा दिया था। उसके द्वारा थाने पर दी गई जानकारी की जांच भी की जा रही है।