बालिकाओं ने किया ध्यान

उज्जैन। विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सेवा भारती बालिका छात्रावास में बालिकाओं ने ध्यान किया। मुख्य अतिथि गायत्री परिवार की उर्मिला तोमर ने ध्यान का महत्व बताया और नाद योग से ध्यान करवाया। इस अवसर पर शेखर बरपत्रे, सीमा वशिष्ठ, सीमा शर्मा, कृष्णा चितौड़ा, आशा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
साधारण सभा का आयोजन
उज्जैन। श्री वल्लभ वैष्णव मंडल, महिला मंडल एवं युवा मंडल के संस्थापक संयोजक विट्ठल नागर के नेतृत्व में होने जा रही श्रीमद् भागवत एवं 108 भागवत महापुराण कथा को लेकर साधारण सभा का आयोजन मंगलनाथ मार्ग पर किया गया। सात दिवसीय भागवत कथा का वाचन आचार्य डॉ. गोस्वामी ब्रिजोत्सव करेंगे।
कैलेंडर का विमोचन
उज्जैन। 10 एमपी बटालियन एनसीसी पर नजमी ग्रुप द्वार कैलेंडर का विमोचन एनसीसी सूबेदार मेजर सरदार नेत्रसिंह ने किया। नजमी ग्रुप के खुज़ेमा चांदा भाई वाला ने बताया इस अवसर पर कमल सोनी, अमरजीत सिंह, यादविंदर सिंह, जसप्रीत सिंह, बिरेंदर सिंह, शब्बीर भाई ताहेरी ग्लासवाला, हेमंत शर्मा आदि उपस्थित थे। संचालन हाजी मुल्ला कुतुब फातेमी ने किया।
अय्यप्पा मंदिर में विशेष पूजा, भजन एवं अन्नदानम कल
उज्जैन। उद्यन मार्ग मंगल कॉलोनी स्थित अय्यप्पा मंदिर में विशेष पूजन, भजन एवं अन्नदानम का आयोजन 26 दिसंबर को किया जाएगा। मलयाली समाज अध्यक्ष शिवकुमार नायर ने बताया अय्यप्पा मंदिर में 60 दिवसीय ३६वां मंडलाकालम पूजा-अर्चना एवं अन्नदान महोत्सव का आयोजन 26 नवंबर 2024 से किया जा रहा है। जिसका समापन 14 जनवरी को होगा। आयोजन के 41वें दिन 26 दिसंबर को विशेष पूजा, भजन एवं अन्नदानम का आयोजन 41 श्रद्धालुओं के सहयोग से पूरा होगा, जो श्रद्धालु आयोजन में पूजा करवाना चाहते हैं वह मंदिर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।