साधारण सभा में दिखी गोवा की झलक

उज्जैन। जैन सोशल ग्रुप मैत्री की साधारण सभा गोवा थीम पर हुई। ग्रुप सचिव संजय मेहता ने बताया कि सभा में 125 कपल मेंबर व 150 बच्चों की एंट्री हुई। सभी मेंबर बरमूडा टी शर्ट पहन कर आए और लेडिज भी थीम के हिसाब से रेडी होकर आई। कई तरह के कपल गेम भी हुए वहीं कैसिनो गेम व डीजे पार्टी भी रखी गई थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
बच्चों के लिए अलग से रिंग वाला गेम रखा गया जिसमें उन्हेंं कई तरह के गिफ्ट मिले। इस मौके पर अमीश रश्मि जैन, आशीष रोशिता कासलीवाल, शैलेंद्र वनिता सराओगी, विपिन सोनाली कासलीवाल, गौरव समता हरकावत, पीयूष शैली जैन का सम्मान संस्थापक अध्यक्ष अभिषेक सेठिया, अध्यक्ष मनोज जैन और सचिव संजय मेहता द्वारा किया गया।
Advertisement