प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. आज पीएम मोदी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का शुभारंभ करेंगे. 24 और 25 फरवरी को भोपाल में इंडस्ट्री लीडर्स का महामंच सजने जा रहा है.
सुबह 10 बजे से मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत होगी. यह समिट मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर फोकस होगा. राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में होने वाली समिट में प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश की औद्योगिक नीतियों का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी देश-विदेश से आए निवेशकों, उद्योगपतियों, प्रवासी भारतीयों और स्टार्ट-अप्स को संबोधित करेंगे. समिट के लिए 25 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं और 50 से अधिक देशों के 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि भोपाल आ रहे हैं.
आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी, गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष एमडी नादिर गोदरेज, रसना प्राइवेट लिमिटेड के समूह अध्यक्ष पिरुज खंबाटा, भारत फोर्ज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी बाबा एन कल्याणी, सन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के ग्लोबल हेड ऑफ ऑपरेशंस राहुल अवस्थी और एसीसी लिमिटेड के सीईओ नीरज अखौरी जैसे दिग्गज इस समिट में शामिल होंगे.